ब्रेकिंग न्यूज

ननो की गिरफ़्तारी और जमानत……अटल श्रीवास्तव के विधानसभा क्षेत्र में बढ़ते धर्मांतरण के मामले…..राजनीति चमकाने की जुगत में विधायक…….. ननो के समर्थन में नजर आये कोटा विधायक…..*

बिलासपुर हिन्दू टाइम्स

 छत्तीसगढ़ में धर्मान्तरण का काम वर्षो से संचालित होता आ रहा हैं.सरल और सीधे आदिवासियों को बहलाकर ईसाई बनाने का काम काफी पहले ही हो चूका हैं.अब शहरी क्षेत्रो को भी टारगेट किया जा रहा हैं.छत्तीसगढ़ में मतांतरण का मामला गरमाया हुआ हैं.वही कुछ दिन पहले दुर्ग स्टेशन में दो ननो की गिरफ़्तारी हुई थी.जिसको लेकर केरल सहित देश के कांग्रेसी सांसद रायपुर धमक कर इन ननो को सही बताने की बात कर रहे थे.खैर मामला बना और दोनों ननो को जेल में डाल दिया गया.

एनआईए की विशेष कोर्ट में इन ननो का मामला चला.जहाँ कल इनको जमानत पर रिहा कर दिया गया.छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव भी अपनी राजनीती चमकाने में लगे हुए हैं.इनके विधानसभा क्षेत्र में भी धर्मांतरण का बड़ा काम चलने का आरोप लगता आया हैं.अक्सर कोटा क्षेत्र में मिशनरियों के द्वारा चंगाई सभा का आयोजन किया जाता हैं जहा भोले भाले ग्रामीणों को दिग्भृमित किया जाता हैं.बजरंग दल ने यहाँ हो रही चंगाई सभा का विरोध भी किया था जिसमे धर्मान्तरण की बात भी सामने आई थी.अपने केंद्रीय नेतृत्व को खुश करने का मौका कोटा विधायक छोड़ना नहीं चाहते हैं.

इसी बिधानसभा से अटल श्रीवास्तव विधायक हैं.अब ननो के पक्ष में अटल श्रीवास्तव सामने तो आएंगे ही .अब ये विधायक एनआईए कोर्ट में केरल के ननो के सुनवाई के दौरान मौजूद रहे, ननो को जमानत मिलने पर इसे सत्य की जीत बताया, अटल श्रीवास्तव के बिधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण का आरोप लगता रहा हैं .अब ये महोदय भाजपा पर धर्मांतरण की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं.

भाजपा सरकार अल्पसंख्यकों के खिलाफ दहशत फैला रही है, संविधान कमजोर हो रहा है ननों का मामला भी इसी से जुड़ा है, केरल की दो ननो को जिस तरह से बजरंग दल के लोगो द्वारा पुलिस के हवाले किया गया और दहशत पैदा की ये गलत है बच्चियां खुद कह रही है कि अपनी मर्जी से जा रही है, परिजन की सहमति है, ननो के समर्थन में विधायक अटल के अलावा कोई कांग्रेस नेता नहीं पहुंचा।अब विधायक ननो के पक्ष में बात करके अपनी राजनीती को चमकाने में लगे हुए है 

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button