ब्रेकिंग न्यूज

*बॉक्सिंग में भारतीय खिलाड़ियों को ओलंपिक के लिये सर्वश्रेष्ठ बनाना हमारा लक्ष्यः डॉ. राकेश मिश्र*

*बॉक्सिंग का चेहरा बदल सकते है फाइट नाइट फिएस्टा जैसे कार्यक्रम- रोहित राजपाल*

*नए खिलाड़ियों को सामने लाने का बेहतर प्लेटफार्म है आईएबीएफ- लॉकेट चटर्जी*

*बॉक्सिंग में भारतीय खिलाड़ियों को ओलंपिक के लिये सर्वश्रेष्ठ बनाना हमारा लक्ष्यः डॉ. राकेश मिश्र*

नई दिल्ली हिन्दू टाइम्स । इंडियन ऑलंपिक एसोसिएशन की एंटी डोपिंग कमेटी के चेयरमैन रोहित राजपाल ने कहा है कि “फाइट नाइट फिएस्टा” जैसे आयोजन देश में बॉक्सिंग की नई प्रतिभाओं को सामने लेकर आएंगे, जिससे कि आने वाले समय में भारत ऑलंपिक, एशियाड और अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल मंचों पर बेहतर प्रदर्शन कर पाएगा। इंडियन ऐमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के कार्यक्रम में बोलते हुए रोहित ने कहा कि अगले कुछ दिनों में ही भारत कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए बिड डालने जा रहा है, इसके साथ ही ऑलंपिक खेलों को भारत में कराने की कोशिश भी की जा रही है। इसके लिए केंद्र सरकार और इंडियन ऑलंपिक संघ मिलकर कोशिश कर रहा है।

*नए खिलाड़ियों को सामने लाने का बेहतर प्लेटफार्म है आईएबीएफ- लॉकेट चटर्जी*

इंडियन ऐमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के “फाइट नाइट फिएस्टा” के अंतिम दिन इस बॉक्सिंग को देखने पूर्व सांसद और अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी भी पहुंची, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया और खेलों इंडिया जैसे कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजन बहुत जरुरी है, इससे हमारे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है और नए नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका भी मिलता है। उन्होंने कहा कि जैसे क्रिकेट के भीतर आईपीएल ने क्रिकेट का रूख बदल दिया है, ऐसे ही फाइट नाइट फिएस्टा जैसे कार्यक्रम देश में बॉक्सिंग को बदल सकते हैं।

*बॉक्सिंग में भारतीय खिलाड़ियों को ओलंपिक के लिये सर्वश्रेष्ठ बनाना हमारा लक्ष्यः डॉ. राकेश मिश्र*

बॉक्सिंग का नाम देश में सबसे ऊपर हो, इसके लिए जो भी संभव है वह आई एबीएफ इस कार्यक्रम के अंतिम दिन भी बॉक्सिंग के सात मुकाबले हुए, जिसमें तीन महिला वर्ग के रहे और चार पुरुष वर्ग के रहे। कार्यक्रम में अपने बॉक्सर्स लेकर पहुंचे कोच संदीप सेहरावत ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम की वजह से खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म मिलता है, जहां वो मुक्केबाजी करते हैं और इस “फाइट नाइट फिएस्टा” में खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार मिल रहा है, जिससे जीतने वाले खिलाड़ी उस पैसे से अपने लिए बेहतर उपकरण और डाइट का इंतजाम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ज्य़ादा से ज्य़ादा होने चाहिएं। डॉ. राकेश मिश्र व इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन का ह्रदय से धन्यवाद करते हैं ।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button