भाजपा पार्षद रंगनादम की गुंडागर्दी, ऑफिस में घुसकर किया गाली गलौच और राजस्व निरीक्षक को दी जान से मारने की धमकी…..

बिलासपुर हिन्दू टाइम्स
। भाजपा पार्षद रंगनादम ने नगर निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक के साथ गाली गलौच किया है। साथ ही जान से मारने की धमकी दी है। भाजपा पार्षद की धमकी से भयभीत राजस्व निरीक्षक ने अपनी जान का खतरा बताते हुए कलेक्टर, आयुक्त से शिकायत की है। इसके अलावा थाने में जुर्म दर्ज करने लिखित शिकायत किया है।
नगर निगम के जोन क्रमांक चार में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक मनीष उपाध्याय ने भाजपा पार्षद रंगनादम पर गंभीर आरोप लगाए है। कोतवाली थाने में दिए लिखित शिकायत में मनीष उपाध्याय ने कहा है कि वार्ड नंबर 34 के भाजपा पार्षद रंगनादम ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। अपने शिकायत में कहा है कि 4 अगस्त को रंगनादम उनके कार्यालय में आए और अश्लील गाली गलौच करने लगे। जब इसका विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी। घटना के वक्त कार्यालय में जोन के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
अपने शिकायत में राजस्व निरीक्षक ने आरोप लगाया है कि रंगनादम उनसे लगातार अवैध काम करने के लिए दबाव बना रहे है। उनका सहायक बल्ली नाम का व्यक्ति बिना सत्यापन के भारी मात्रा में राशन कार्ड बनवाने का दबाव डालता है। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो रंगानादम कार्यालय आकर हंगामा किया और अनाप-शनाप आरोप भी लगाए। कलेक्टर, आयुक्त और थाने में शिकायत करते हुए कहा है कि यदि भविष्य में उनके साथ कोई अनहोनी घटना घटती है, तो इसके लिए भाजपा के पार्षद रंगनादम जिम्मेदार होंगे। भाजपा पार्षद की धमकी से वह मानसिक रूप से अत्यधिक तनाव में हैं। यदि समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई तो उन्हें गंभीर संकट का सामना करना पड़ सकता है।
