तेंदुआ और सिलतरा स्थित दो निजी उद्योगों के खिलाफ सेन्ट्रल जीएसटी की कार्रवाही……

रायपुर हिन्दू टाइम्स
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में टैक्स चोरी के खिलाफ केंद्रीय जीएसटी विभाग (Central GST) ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को सेंट्रल जीएसटी की 17 सदस्यीय टीम ने शहर के दो अलग-अलग औद्योगिक इकाइयों में एक साथ छापा मारा। यह कार्रवाई तेंदुआ और सिलतरा स्थित दो निजी उद्योगों के खिलाफ की गई, जिन पर जीएसटी चोरी की गंभीर आशंका जताई गई थी। प्रारंभिक जांच में इन उद्योगों से करीब 40 लाख रुपये की टैक्स रिकवरी भी की गई है। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही उद्योग जगत में हड़कंप मच गया है। कई कारोबारियों में दहशत का माहौल है, क्योंकि जीएसटी विभाग की टीमें आगे और भी जांच की तैयारी में जुटी हुई हैं।
टैक्स चोरी की पक्की जानकारी पर मारा गया छापा सूत्रों के अनुसार, विभाग को इन दोनों उद्योगों के खिलाफ लंबे समय से टैक्स चोरी की सूचनाएं मिल रही थीं। विभाग ने तकनीकी विश्लेषण और गुप्त जांच के माध्यम से तथ्यों को पुख्ता किया और फिर मंगलवार सुबह इन दोनों ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। सूत्रों की मानें तो दोनों उद्योगों ने इनवॉइस में हेराफेरी, बिना जीएसटी बिल के बिक्री और फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट क्लेम जैसे गंभीर टैक्स उल्लंघन किए हैं। विभाग को ऐसे कई लेन-देन के प्रमाण मिले हैं जिनमें जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर का दुरुपयोग करते हुए टैक्स चोरी को अंजाम दिया गया।
