ब्रेकिंग न्यूज
सूर्यकांत तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत….

हिन्दू टाइम्स रायपुर
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला, शराब और डीएमएफ घोटाले में आरोपी सूर्यकांत तिवारी को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत प्रदान की है। तिवारी पिछले तीन वर्षों से रायपुर जेल में बंद थे। मंगलवार को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जाय माला बागची की डबल बेंच ने यह आदेश पारित किया।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सूर्यकांत तिवारी की ओर से देश के वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी, शशांक मिश्रा और तुषार गिरी ने जोरदार पैरवी की। सूर्यकांत तिवारी का नाम छत्तीसगढ़ में हुए बहुचर्चित कोयला परिवहन घोटाले, शराब घोटाले, और जिला खनिज न्यास (DMF) फंड में हुए घोटाले में प्रमुख रूप से सामने आया था।
