डीएसपी और व्यवसायी का विवाद बना सुर्खियों में….दोस्ती….प्यार या खेल……

Hindu times Raipur
डीएसपी और होटल व्यवसायी का विवाद चर्चा में…..
कोरबा से आकर एक बड़ा व्यवसायी बनने वाले का किस्सा आज हर जगह सुनने में आ रहा हैं.दोस्ती और प्यार के बाद पैसो की वापसी उसके बाद दोनों का विवाद लोगो के मानस में कई सवाल खड़े कर रहा हैं.
राजधानी के होटल कारोबारी को डीएसपी के खिलाफ शिकायत करना बहुत ज्यादा महंगा पड़ा, इस विवाद के बाद व्यवसायी के खिलाफ ढेरो मामले सामने आ रहे है.दोनों पक्षों की शिकायत थाने में पहुंच चुकी हैं.व्यवसायी ने डीएसपी शिकायत की थी की सख्त कार्रवाई होगी। पर हुआ कुछ और……उल्टा कार्रवाई नहीं हुई, अब इस व्यवसायी के खिलाफ बहुत सारे मामले सामने आ रहे है.

दरअसल, वर्दी वालो से टकराने के बाद कारोबारी की पुरानी फाइलें अपने आप खुलने लगीं। कभी जिन लोगों को ‘बिजनेस पार्टनर’ कहा जाता था, वही अब पुलिस चौखट पर अपनी-अपनी कहानी सुना कर व्यवसायी के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं।लोगो की अलग अलग कहानिया सामने आने लगी हैं किसी को कोल सप्लाई के काम के नाम से तो किसी को कुछ और तरीके से लाखो का चुना लगाया गया.इधर इस ममले की चर्चा सोशल मीडिया में खूब वाइरल है। इस मामले को लेकर कुछ लोगो का कहना है की एक पुलिस वाली के खिलाफ कोई झूठा आरोप कैसे लगाएगा इतनी हिम्मत तो कोई नहीं कर सकता.इस मामले की सही जाँच होने से ही सारा खुलासा हो पायेगा.अब पुलिस की जाँच पुलिस कैसे करेगी इसका अनुमान सभी को हैं.अब दोनों में कौन निपटेगा यह देखना बाकि हैं…….





