ब्रेकिंग न्यूज

लन्दन में जनजातीय गौरव दिवस पर एनआरआई छत्तीसगढ़ के नाचा की अद्भुत सहभागिता….अपनी संस्कृति को दुनिया को दिखाते छत्तीसगढ़ के NRI…..

Hindu times Raipur

Janjatiya Gaurav Divas:

4fc436f8-63d2-4581-afc6-81355e42b13b

 

देश से बाहर लंदन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने में नाचा अपनी ओर से प्रयासरत हैं.विदेश में रहने वाले अपनी जन्मभूमि को याद रखे है यह हम सभी के लिए गर्व की बात हैं .छत्तीसगढ़ के साथ ही लन्दन में जनजातीय गौरव दिवस का बड़ा आयोजन हुआ.लंदन में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रमों में इस वर्ष छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक छवि विशेष रूप से चमकी। प्रवासी भारतीय समुदाय के बीच छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और विरासत का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया।

मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार, 13 नवंबर को हाई कमीशन ऑफ इंडिया, यूके तथा 14 नवंबर को द नेहरू सेंटर, लंदन में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक लोक-परंपराओं की भव्य प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।नाचा ऐसा आयोजन अक्सर करते आ रहा हैं.नाचा के इस आयोजन से सभी छत्तीसगढ़ के वासी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं.

इन आयोजनों में NRI Association of Chhattisgarh UK ने छत्तीसगढ़ का नेतृत्व किया। कार्यक्रम में Nacha UK की टीम ने संगठन के अध्यक्ष अरविंद साहू के नेतृत्व में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। वहीं मंच पर विशेष आकर्षण रही कविता गुप्ता एवं उनकी टीम की प्रस्तुति, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।काफी संख्या में छत्तीसगढ़ से तालुकात रखने वाले अपने परिवार के साथ इस आयोजन में उपस्थित थे.


नाचा की इस टीम की मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट तैयारी के लिए सभी सदस्यों ने कविता गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त किया।साथ ही नाचा के अध्यक्ष अरविन्द साहू को भी सभी ने अभिवादन किया.सैकड़ो मिल दूर रहकर अपनी संस्कृति का समायोजन करना उसका सम्मान करना अपने आप में काबिलेतारीफ हैं. लंदन में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित होते देख प्रवासी छत्तीसगढ़ समाज में अत्यधिक उत्साह और गर्व का माहौल रहा।इस आयोजन की छत्तीसगढ़ में काफी चर्चा हैं.अपनी मिटटी को याद करना यह महत्वपूर्ण होता हैं.

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button