क्रेडा में “कमीशन का खेला आया सामने….. सवन्नी साहब की कुर्सी पर पड़ी वक्र दृष्टि…….

रायपुर हिन्दू टाइम्स : – छत्तीसगढ़ में भले ही सरकार सूर्य से ऊर्जा लेने की बात करे लेकिन क्रेडा के वेंडरों का दावा है कि संस्था का सूरज कहीं और से चमक रहा है तीन फीसदी कमीशन से! ताज़ा मामला भूपेन्द्र सवन्नी चेयरमैन क्रेडा के खिलाफ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को की गई गंभीर शिकायत से जुड़ा है। आरोप है कि चेयरमैन साहब ने कार्य कर चुके वेंडरों से भी 3% कमीशन मांगा है और वह भी सीधे नहीं अपने PA वैभव दुबे के माध्यम से।
शिकायत के अनुसार,
कमीशन न दो, तो पुराना काम भी जांच में डाल देंगे नोटिस भेजेंगे और ब्लैकलिस्ट का डर दिखाएंगे। अब आप सोचिए पहले काम फिर भुगतान की जद्दोजहद ऊपर से कमीशन न दो तो धमकी ये सोलर सिस्टम नहीं काली छाया बन गई है।
वेंडरों की चिट्ठी –
वेंडर सुरेश कुमार और अन्य ने जो शिकायत दी है उसमें सीधा लिखा है कि हम कई वर्षों से विभाग के साथ काम कर रहे हैं टेंडर लेकर फील्ड में सोलर सिस्टम इंस्टॉल करते हैं। लेकिन अब एक नया खेल शुरू हो गया है। जितना भी काम पहले से स्वीकृत है उसका भी 3% हिस्सा मांगा जा रहा है। शिकायत में एक दर्जन से अधिक वेंडरों के हस्ताक्षर हैं और इसे सीधे सीएम सचिवालय को भेजा गया है।
कुर्सी पर बैठे साहब का पुराना इतिहास –
वेंडरों ने ये भी याद दिलाया है कि सवन्नी साहब का नाम पहले भी विवादों में रहा है। हाउसिंग बोर्ड कार्यकाल में 132 करोड़ रुपये की पेंशन और भविष्य निधि की हेराफेरी छोटे-मोटे सरकारी सामान गायब और फिर शिकायतें जो फाइलों के कब्रिस्तान में दफ्न हो गईं। शायद इसलिए क्रेडा की नियुक्ति को लेकर कुछ हलकों में चुपचाप गुस्से की फुसफुसाहट थी जो अब शिकायत बनकर बाहर आ गई।
