ब्रेकिंग न्यूज

*Breaking News: छत्तीसगढ़ की राजधानी समेत कई जिलों में ईडी की दबिश…..हो सकते बड़े खुलासे…..*

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह राजधानी रायपुर सहित दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर और मुंगेली में एक साथ दबिश दी। रायपुर में शंकर नगर स्थित कारोबारी के यहाँ ईडी की कार्रवाही हुई हैं.सूत्रों के अनुसार अभी ईडी के राडार में छत्तीसगढ़ के कई नौकरशाह भी हैं.कई नौकरशाहों ने भी अपनी काली कमाई कृषि से सम्बंधित कारोबार में लगाई हुई हैं

जानकारी के मुताबिक, दबिश एग्रीकल्चर से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर की जा रही है। इस कार्रवाई में आठ ईडी अधिकारी और सशस्त्र बल मौजूद हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रेड किस घोटाले से जुड़ी है। सभी स्थानों पर तलाशी की कार्रवाई जारी है।मिली जानकारी के अनुसार राजधानी में ही करीब 8 से 10 ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। हर जगह सशस्त्र बल के जवानों का घेरा है ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखी जा सके।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button