*पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर और कलेक्टर बसंत का विवाद और हाउस अरेस्ट की चर्चा*

रायपुर Hindu Times :
पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर कल 3 अक्टूबर को कोरबा से रायपुर पहुंचे, टाटीबंध में एम्स हॉस्पिटल के पास समाज के एक गहोई भवन में रात्रि विश्राम किया।*आज धरना का अल्टीमेटम दिया गया था।इस बड़े मामले की चर्चा दिल्ली तक जाने की भी चर्चा हैं।बेबाक़ बयान से हमेशा कंवर चर्चाओ में रहते है।कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत और पूर्व गृह मंत्री ननकी राम का विवाद आज काफ़ी चर्चाओ में है।वैसे ननकी राम कवर जब गृहमंत्री थे उस समय उनका विवाद तत्कालीन डीजीपी विश्वरंजन से हुआ था जिसको हटाने के लिए वो नागपुर संघ मुख्यालय में बैठ गए थे।जिसके बाद डीजीपी को हटाया गया था।
आज 4 अक्टूबर को वह मुख्यमंत्री निवास के सामने कलेक्टर कोरबा के क्रियाकलाप का खेल उजागर करने वाले थे और उनके कारनामे को लेकर धरना पर अपने समर्थकों के साथ रवाना होने वाले थे, कि पुलिस फोर्स ने उन्हें भवन से बाहर निकलने रोक दिया।डीएमएफ के बड़े खेल को सामने लाने को लेकर पूर्व मंत्री ने मोर्चा खोला हुआ हैं।
*पुलिस और प्रशासन अपनी तैयारी में….
राजधानी की फोर्स में एडिशनल एसपी पटेल, रायपुर के अनुविभागीय दंडाधिकारी, सिविल लाइन के सीएसपी, आमानाका के सीएसपी फोर्स के साथ वहां मौजूद है।पूर्व मंत्री को हाउस अरेस्ट करने की चर्चा जोरो पर हैं।
*मुख्यमंत्री साय-और ननकीराम कंवर की बातचीत*
पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं उन के लोगो से प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 अक्टूबर को रात्रि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कॉल उनके पास गया था और उनसे अनुरोध किया गया था कि “आप धरना पर मत बैठे हैं, मैं कार्यवाही कर रहा हूं”, पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने कहा कि “बहुत अच्छी बात है, आप आदेश की कॉपी भेज दीजिए, मैं वापस कोरबा चला जाता हूं। नहीं तो मैं किसी की बात मौखिक रूप से नहीं मानूंगा और मैं धरना पर बैठ जाऊंगा, आप चाहे तो फोर्स लगाकर मुझे रोक सकते हैं, क्योंकि आप सरकार के मुखिया हैं”।पूर्व मंत्री के इस बयान से कांग्रेस में भी उत्साह नजर आ रहा हैं.वैसे भी कांग्रेस rajy
*लिखित में अब तक कुछ नहीं*
पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर को लिखित सूचना नहीं मिली और वह आज धरना के लिए रवाना होने वाले थे और पुलिस फोर्स पहुंच गई.प्रशासन ने उन्हें वहीं भवन पर ही हाउस अरेस्ट रखा है।अब इस बड़े राजनैतिक घटनाक्रम से कोरबा कलेक्टर को साय सरकार हटाएगी या नहीं यह देखना बाकी हैं।
