*डॉ. राकेश मिश्र चार दिवसीय सतना प्रवास पर: सतना हाफ मैराथन की तैयारियों का लिया जायजा*

Hindu Times छत्तीसगढ़/सतना मध्यप्रदेश
*राजेंद्र नगर से कृपालपुर जगह जगह प्रतिष्ठित नगर व्यवसाययों के द्वारा खिलाड़ियों का होगा भव्य स्वागत: रवि शंकर द्विवेदी*
*सभी खिलाड़ियों को पंजीयन के समय दिए मोबाइल नंबर पर विब मशीन नंबर भेजा गया है: राजीव व्यास*
सेवा न्यास मुख्यालय नेह निकुंज बम्हनगवां में आयोजित कार्यकर्ताओं की व्यवस्था बैठक में डॉ राकेश मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 सितंबर को प्रातः 6:00 बजे आयोजित सतना हाफ मैराथन प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह जी हरी झंडी दिखाकर हाफ मैराथन का शुभारंभ करेंगे।
मध्य प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री श्री राधे शुक्ल जी, मध्य प्रदेश शासन के मंत्री लखन पटेल ,उत्तर प्रदेश शासन के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह सहित कई सामाजिक स्थानों के प्रमुख नेशनल खिलाडी ओके शुभकामना संदेश जारी कर मैराथन को सफल बनाने की अपील की है।
*राजेंद्र नगर से कृपालपुर तक जगह जगह प्रतिष्ठित व्यवसायियों द्वारा खिलाड़ियों का होगा भव्य स्वागत: रविशंकर द्विवेदी*
सेवा न्यास के कार्यकर्ता एवं सतना हाफ मैराथन के संयोजक रविशंकर द्विवेदी ने जानकारियां देते हुए बताया की इस वर्ष देश भर के 20 राज्यों के 85 जिलों से 5332 पुरुष/ महिला धावक आ रहे हैं। सतना हाफ मैराथन के आयोजक डॉ राकेश मिश्र हाफ मैराथन 2025 प्रतियोगिता की तैयारियों पूर्ण कर ली गई है।
तीन प्रकार की दौड में 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 21 किलोमीटर पॉइंट पर नगर के समाजसेवियों, व्यापारियों, खेल प्रेमियों के द्वारा सॉफ्ट ड्रिंक, मिनरल वाटर का वितरण किया जाएगा।
जिसमें प्रमुख रूप से स्वागत व पानी व्यवस्था को दौड़ प्रारंभ में अजय मिश्रा जी – जवाहर नगर, ज्योति गैस – महेंद्र पांडे जी, सर्किट हाउस – विंध्य चैंबर, होटल प्रताप – जे.पी.गुप्ता जी, पार्क होटल, रीवा रोड – जयदेव ताम्रकार जी, कोलगवां थाने के सामने डिग्री कॉलेज के सामने – एस.सी.राय जी, ट्रांसपोर्ट नगर – प्रवीण मित्तल जी,
टोयटा एजेंसी – देवव्रत सिंह मुन्ना जी, 10 कि.मी का प्वाइंट कृपालपुर, सत्संग भवन – सिंधी समाज, बजाज ऑटो – श्री अक्षत अग्रवाल जी, यादव धर्मकांटा, गहरा नाला – अंचल अग्रवाल, ए.ए.ऑटो एजेंसी, उतैली – स्टार ऑटोमोबाइल, कोलगवां थाना – संजय अग्रवाल, कृष्णनगर मोड़ – अनिल स्टूडियो, माहेश्वरी स्वीट्स – देवेंद्र माहेश्वरी जी, होटल अभिनंदन – सतीश वर्मा, राजेंद्र नगर पेट्रोल टंकी के सामने – राजेश चतुर्वेदी पालन, गली नं.6 व 7 के सामने राजेंद्रनगर – महेंद्र पांडे जी, गली नं.16 राजेंद्र नगर – सूमो सिंह,
जवाहर नगर मोड़ काली माता मंदिर के सामने – कादिर भाई फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा दौड का स्वागत होगा।
*सभी खिलाड़ियों को पंजीयन के समय दिए गए मोबाइल नंबर पर विब नंबर भेजा गया है: राजीव व्यास*
सेवा न्यास के कार्यकर्ता राजीव व्यास ने कहा है कि
बाहर से आने वाले खिलाड़ियों की ठहरने व भोजन की निशुल्क व्यवस्था रहेगी।
*टीशर्ट व विब वितरण शनिवार को:*
सभी खिलाड़ियों को पंजीयन के समय दिए गए मोबाइल नंबर पर विब मशीन नंबर भेजा गया है।
6 सितंबर को शासकीय उत्कृष्ट वेंकट क्रमांक एक खेल परिसर धवारी से प्रतिभागी को अपनी किट प्राप्त करने के लिए मैसेज लेकर ही प्रतिभागी दौड़ सकते है। सभी खिलाड़ियों खेल प्रेमियों धावकों समय पर पहुंचने की अपील करते हुए सभी देशवासियों से आग्रह किया है कि सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।
