ब्रेकिंग न्यूज

बिलासपुर दौरे में पहुंचे हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने किया वृक्षारोपण…….मेयर सहित भाजपा संगठन के लोग भी रहे उपस्थित…,

Hindu times बिलासपुर

वृक्षारोपण पर छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड हमेशा एक कदम आगे रहता हैं.अपने हर कार्यक्रमों में वृक्षारोपण का आयोजन करता भी रहा हैं.आज दिनांक 07.08.2025 को संभाग बिलासपुर के अंतर्गत अभिलाषा परिसर तिफरा बिलासपुर में अनुराग सिंह देव अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा वृक्षारोपण किया गया.अनुराग सिंहदेव ने कहा की हम सभी को पर्यावरण की चिंता करने की भी आवश्यकता हैं.आज प्रदूषण का प्रभाव हम सभी तो लिए चिंताजनक हैं।मैं हर किसी को वृक्षारोपण करने की सलाह देता हु।

जिसमें श्रीमती पूजा विधानी महापौर नगर निगम बिलासपुर,श्रीमती हर्षिता पांडे माननीय पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग,दीपक सिंह जिला अध्यक्ष भाजपा, मोहित  जायसवाल जिला अध्यक्ष भाजपा,यश कुमार मनहर महामंत्री भाजपा ग्रामीण,गुलशन ऋषि कोषाध्यक्ष भाजपा,केनथ कॉलिस माननीय अतिथि,श्रीमती नौशीना आफरीन अली अधिवक्ता उच्च न्यायालय,अजीत सिंह पटेल अपर आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल प्रक्षेत्र बिलासपुर,आर मूर्ति डीन सिम्स,एस के शर्मा उपायुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल वृत्त बिलासपुर,भूपेंद्र कश्यप नोडल अधिकारी सिम्स सुनील राय कॉलोनी वासी अभिलाषा परिसर एवं अन्य उपस्थित थे।

माननीया मेयर ने कॉलोनी में गार्डन के विकास के लिए घोषणा किया । माननीय अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने गृह निर्माण ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक लिया । सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ अनुबंधित समय पर पूरा करने और भविष्य की योजना के लिए लैंड बैंक बढ़ाने का निर्देश दिया ।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button