*पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास ने सतना हाफ मैराथनः 2025 का लोगो एवं नियमावली जारी की :डॉ. राकेश मिश्र*

*पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास ने सतना हाफ मैराथनः 2025 का लोगो एवं नियमावली जारी की :डॉ. राकेश मिश्र*
*सतना हाफ मैराथन का छटवां संस्करण 7 सितम्बर रविवार को: रवि शंकर द्विवेदी*
*सतना मैराथन बनायेगी नये कीर्तिमानः राजीव व्यास*
*प्रतियोगिता में जीतने वाले धावको को मिलेग चार लाख से अधिक के इनामः अजय मिश्र*
*खिलाड़ियों व छात्र-छात्राओं को आनलाइन हो रहा पंजीयनः विजय पटेल*
सतना 4 अगस्त! डॉ राकेश मिश्र अध्यक्ष पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा स्थानीय खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर की सतना हाफ मैराथन: 2025 षष्टम संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिये सेवा न्यास को लोगो विगत दिनों डॉ. संजय माहेश्वरी जी, शैलेंद्र प्रताप सिंह, प्रदीप नेमा ने जारी किया है ।शा.उत्कृष्ट व्यंकट क्रमांक एक के खेल मैदान धवारी में आगामी 7 सितंबर, 2025 को प्रातः 6:00 बजे से प्रारंभ होकर, उसी स्थान में समापन होगा।
देश के सभी राज्यों के विभिन्न जिलों के प्रतिभागी दौड़ में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।इसके लिये आनलाइन पंजीयन जारी है।
*सतना मैराथन बनायेगी नये कीर्तिमानः राजीव व्यास*
इस राष्ट्रीय स्तर की हाफ मैराथन में हर उम्र की प्रतिभाएं अपना-अपना पंजीयन ऑनलाइन करवा रही है। पंजीयन शुल्क 500 रूपये 21 किमी, 300 रूपए 10 किमी हेतु एवं 200 रूपये 5 किमी के लिये निर्धारित किया गया है।नये कीर्तिमान स्थापित होंगे।
*सतना हाफ मैराथन का छटवॉं संस्करण 7 सितम्बर रविवार को: रवि शंकर द्विवेदी*
सतना हाफ मैराथनः 2025 षष्टम संस्करण के संयोजक रवि शंकर द्विवेदी ने बताया है कि खेल प्रतियोगिता जीतने वाले प्रतिभागियों को चार लाख रूपए से अधिक तक नगद पुरस्कार के साथ डिजिटल विब कार्ड, अलग- अलग रंगों की टीशर्ट, एनर्जी ड्रिंक, सुबह का स्वल्पाहार, आवास एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेगे ।ज्ञात हो कि सतना हाफ मैराथन रजिस्टर्ड मैराथन प्रतियोगिता है। जिसमें देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भारत सरकार की भावना खेलो इंडिया के अंतर्गत सतना हाफ मैराथन 2025 षष्टम संस्करण का आयोजन किया जा रहा है।
*प्रतियोगिता में जीतने वाले धावको को मिलेग चार लाख से अधिक के इनामः अजय मिश्र*
तीन स्तरीय प्रतियोगिता में 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर एवं 5 किलोमीटर की दौड में देश विदेश के खेल प्रेमी शामिल होंगे। इनको महिला व पुरुष वर्गों के अलग-अलग पुरस्कार दिये जायेंगे।पिछले वर्षों में पांच हजार पुरुष व महिला धावकों ने रिकॉर्ड स्थापित किये हैं।लाइव प्रसारण के माध्यम से घर बैठे हाफ मैराथन का आनंद ले सकते हैं। दुनिया भर में सतना हाफ मैराथन का सीधा प्रसारण करोडों लोग देख सकेंगे।
*सतना हाफ मैराथन प्रतियोगिता जीतने वाले खिलाड़ियों व छात्र-छात्राओं को दी जा रही महत्वपूर्ण जानकारीः सुनील यादव*
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास कार्यकर्ताओं द्वारा गांव देहात इलाकों में निवास करने वाले स्कूल कॉलेज में अध्ययनरत व खेल प्रेमियों के बीच प्रचार प्रसार करती व महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही है धावकों खिलाड़ियों में मैराथन में शामिल होने छात्र-छात्राओं ने मौके पर अपना पंजीयन करवाया जा रहा है।
*खिलाड़ियों व छात्र-छात्राओं का आनलाइन हो रहा पंजीयनः विजय पटेल*
सेवा न्यास की प्रचार प्रसार टीम ने प्रमुख रूप से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंधी कैंप , भुमकहर, कोठी, सोहावल, सी. एम. राइज स्कूल बगहा, व शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गहिरा नाला में मैराथन की जानकारी देकर बच्चों को प्रेरित किया जा रहा है।
सतना हाफ मैराथन को लेकर युवा धावको में भारी उत्साह के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है।सभी बच्चों को आवश्कय रुप से सुबह दौड़ की प्रैक्टिस करना चाहिए, साथ ही पौष्टिक आहार का सेवन करें। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में सही सही जानकारियां दी जाएं। हाफ मैराथन दौड़ को पूरा करने वाले प्रतिभागियों को ही प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों से आग्रह है कि असुविधा से बचने के लिए अपना पंजीकरण शीघ्र करायें। शा.उत्कृष्ट वेंकट क्रमांक एक का खेल के मैदान से प्राप्त कर लें।
बाहर से आने वाले प्रतिभागियों को नि:शुल्क आवास की व्यवस्था होगी।उपरोक्त जानकारी सेवा न्यास के मीडिया प्रभारी राजेश त्रिपाठी नीलू दी।
*इनकी रही उपस्थिति ः*
मैराथन के प्रचार प्रसार में प्रमुख रुप से अजय मिश्रा, राजीव व्यास, रवि शंकर द्विवेदी, सुनील यादव, श्रीमती शीलम सैनी, श्रीमती रश्मि सैनी, अनिल सैनी, विजय सिंह पटेल, राजेश त्रिपाठी नीलू एवं सेवा न्यास कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
