विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी द्वारा पेंड्रा में रक्षाबंधन पर समाजसेवियों का सम्मान……… बहनों ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सेवकों को बंधी राखी

विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी द्वारा पेंड्रा में रक्षाबंधन पर समाजसेवियों का सम्मान
बहनों ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सेवकों को बंधी राखी
पेंड्रा (छत्तीसगढ़), 11 अगस्त 2025 — रक्षाबंधन के पावन पर्व पर विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी की बहनों द्वारा पेंड्रा जिले में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बहनों ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सेवकों — जैसे स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, सुरक्षा बल और पत्रकार भाइयों को रक्षासूत्र बांधकर उनका सम्मान किया और उनसे समाज की रक्षा का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य उन कर्मठ सेवकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना था जो हर पर्व और विशेष अवसरों पर भी अपने कर्तव्यों में लगे रहते हैं। बहनों ने पुलिसकर्मी, यातायात कर्मी, डॉक्टर-नर्स, सफाईकर्मी और प्रेस प्रतिनिधियों को राखी बांधकर उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका आकांक्षा साहू, जिला सह संयोजिका कशिश साहू, जिला महाविद्यालय छात्रा प्रमुख पायल वैष्णव, शिवानी, सेजल, दिशा और सृष्टि प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।
वहीं बहनों की सुरक्षा और सहयोग की दृष्टि से जिला सुरक्षा प्रमुख नवीन विश्वकर्मा जी भी उपस्थित रहे।
यह आयोजन भारतीय परंपराओं, समाज के प्रति सम्मान और कर्तव्यबोध की भावना को मजबूत करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल रहा।
