ब्रेकिंग न्यूज

क्रेडा अध्यक्ष के विरुद्ध फर्जी शिकायत पर संस्था का खंडन, साजिश की आशंका जताई

क्रेडा अध्यक्ष के विरुद्ध फर्जी शिकायत पर संस्था का खंडन, साजिश की आशंका जताई

रायपुर हिन्दू टाइम्स : – सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी सामने आई कि मुख्यमंत्री को एक जनदर्शन आवेदन सौंपा गया है, जिसमें “समस्त इकाइ क्रेडा रायपुर” के नाम से क्रेडा के माननीय अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी के विरुद्ध शिकायत की गई है।

इस संदर्भ में क्रेडा में कार्यरत सभी ठेकेदार इकाइयों की एकमात्र पंजीकृत संस्था ने इस शिकायत को पूर्णत निराधार, असत्य एवं दुर्भावनापूर्ण बताया है। संस्था ने कहा कि उन्हें अध्यक्ष पर पूर्ण आस्था और विश्वास है, और वे क्रेडा जैसी प्रतिष्ठित संस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में योगदान दे रहे हैं।संस्था द्वारा स्पष्ट किया गया है कि उक्त शिकायत में आवेदक का नाम, पता या कोई प्रमाणिक विवरण नहीं दिया गया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह शिकायत कुछ शरारती तत्वों द्वारा माननीय अध्यक्ष की छवि धूमिल करने या अन्य निजी कारणों से प्रेरित होकर भेजी गई है।

संस्था ने ऐसी अफवाहों और फर्जी शिकायतों को सख्त शब्दों में नकारते हुए आग्रह किया है कि ऐसी भ्रामक शिकायतों पर बिना सत्यापन किसी भी प्रकार की प्रशासनिक या विभागीय कार्रवाई ना की जाए।”अंत में संस्था ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि भविष्य में इस प्रकार की झूठी शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए और सच की पुष्टि के बाद ही कोई कार्यवाही की जाए।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button