छत्तीसगढ़ के 11 ज़िलों में गौसेवकों की नियुक्ति और संगठनात्मक विस्तार – भारतीय गौ क्रांति मंच का ऐतिहासिक आयोजन….

हिन्दू टाइम्स रायपुर, 20 जुलाई 2025 |
भारतीय गौ क्रांति मंच, छत्तीसगढ़ प्रांत के तत्वावधान में एक ऐतिहासिक एवं भव्य कार्यक्रम का आयोजन बंजारी मंदिर गौशाला, गुरुकुल विद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) में दिनांक 20 जुलाई 2025 को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर राज्य के 11 ज़िलों में बड़ी संख्या में गौसेवकों की नियुक्ति की गई और विभिन्न पदों पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को संगठित रूप से ज़िम्मेदारियाँ सौंपी गईं। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य गौमाता की सेवा और रक्षा को आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना रहा।यह गरिमामय कार्यक्रम विशिष्ट अतिथियों के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद के साथ सम्पन्न हुआ, जिनमें विशेष रूप से
हरिभाई जोशी (अतिथि),मनमंत शर्मा (अतिथि),प्रेमशंकर गौतिया (अतिथि),गोपालजी सुलतानिया (अतिथि)शामिल रहे। इन सभी महानुभावों ने अपने अनुभवों एवं विचारों से उपस्थित जनसमूह को मार्गदर्शन प्रदान किया।
प्रांत अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल और प्रांत महामंत्री श्री राजा पांडेय की सक्रिय भूमिका इस आयोजन की सफलता में प्रमुख रही। साथ ही मंच के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनमें उल्लेखनीय नाम हैं –श्री नामदेव राय (प्रांत महामंत्री),श्री राकेश केसारवानी (प्रांत उपाध्यक्ष),श्री अमरदीप शर्मा (गौ रक्षा प्रदेश संयोजक),श्री प्रीतम साहू (गौ सेवा प्रदेश संयोजक),श्री सत्येन्द्र सिंह परमार (प्रदेश प्रवक्ता),श्री नितेश तिवारी (मीडिया प्रभारी)इस आयोजन के दौरान रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बेमेतरा, राजनांदगांव, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, कोरबा, महासमुंद एवं धमतरी जैसे 11 ज़िलों में कार्यरत गौ सेवकों एवं गौ रक्षकों की नियुक्ति की गई। साथ ही, हर ज़िले में स्थानीय संगठनात्मक ढांचे का निर्माण कर गौ सेवा अभियान को जमीनी स्तर पर मजबूती दी गई।
कार्यक्रम में यह भी सूचित किया गया कि शेष बचे ज़िलों में भी संगठन का विस्तार एवं नियुक्तियाँ की जा चुकी हैं, जिनकी औपचारिक जानकारी बहुत जल्द सार्वजनिक रूप से दी जाएगी।समापन के अवसर पर सभी उपस्थित पदाधिकारियों और नव-नियुक्त गौसेवकों ने यह संकल्प लिया कि वे गौमाता की सेवा एवं रक्षा को अपना जीवन लक्ष्य मानकर सतत रूप से कार्य करते रहेंगे।
