छत्तीसगढ

*बिलासपुर में चिकित्सा की नई क्रांति: शिवा मेडिसिटी में पहली बार वेनासील तकनीक से वरिकोज वेन्स का इलाज”*

Hindu Times

 

बिलासपुर, 19 मई — बिलासपुर के चिकित्सा इतिहास में एक नया और गौरवशाली अध्याय जुड़ गया है। शिवा मेडिसिटी अस्पताल में पहली बार वरिकोज वेन्स (Varicose Veins) के इलाज के लिए अत्याधुनिक वेनासील (VenaSeal) तकनीक का सफलतापूर्वक उपयोग किया गया। इस जटिल लेकिन बिना चीरे वाली प्रक्रिया को देश के जाने-माने वैस्कुलर सर्जन डॉ. कुँवर सिद्धार्थ सौरभ ने अंजाम दिया, जबकि प्रक्रिया के दौरान रोगी की सुरक्षा और आराम सुनिश्चित करने की ज़िम्मेदारी अनुभवी एनेस्थेटिस्ट डॉ. संजय सिंह ने निभाई।

वरिकोज वेन्स, यानी पैरों की उभरी और सूजी हुई नसें, जो अक्सर दर्द, सूजन, थकान और जलन का कारण बनती हैं, अब तक परंपरागत सर्जरी या लेज़र उपचार से ठीक की जाती थीं। लेकिन वेनासील तकनीक ने इस इलाज को सरल, सुरक्षित और बिना दर्द वाला बना दिया है। इस प्रक्रिया में एक विशेष प्रकार के जैविक गोंद (medical adhesive) का उपयोग किया जाता है, जिसे अल्ट्रासाउंड की मदद से नस के अंदर प्रवाहित किया जाता है। यह गोंद प्रभावित नस को स्थायी रूप से बंद कर देता है, जिससे खून का बहाव स्वस्थ नसों की ओर मोड़ दिया जाता है और रोगी को राहत मिलती है।

डॉ. कुँवर सिद्धार्थ सौरभ ने बताया, “यह तकनीक दुनिया भर में अपनाई जा रही है, और अब हमने इसे बिलासपुर में भी सफलतापूर्वक लागू किया है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि मरीज को न तो टांके लगते हैं, न ही दर्द सहना पड़ता है, और ना ही लंबी अस्पताल में भर्ती की ज़रूरत होती है। मरीज इलाज के कुछ ही घंटों बाद अपने रोजमर्रा के कार्यों में लौट सकता है।”

प्रक्रिया के दौरान दिए जाने वाले एनेस्थीसिया की भूमिका को लेकर डॉ. संजय सिंह ने कहा, “वेनासील एक मिनिमली इनवेसिव प्रक्रिया है, लेकिन इसमें मरीज की पूरी निगरानी और आराम जरूरी होता है। हमने एनेस्थीसिया को इस तरह से नियंत्रित किया कि मरीज को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित रहे।गौरतलब है की प्रक्रिया के सफल होने में हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ रसदू बेगम एवम् उनकी टीम का भी अहम योगदान रहा ।

शिवा मेडिसिटी के चेयरमैन डॉ नम्रता सिंह और प्रबंधन ने इस चिकित्सा उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल अस्पताल के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे बिलासपुर और छत्तीसगढ़ क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। अब इस क्षेत्र के मरीजों को वरिकोज वेन्स जैसी जटिल समस्याओं के इलाज के लिए महानगरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया है कि बिलासपुर भी अब उन्नत और विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं की दिशा में तेज़ी से अग्रसर हो रहा है।शिवा मेडिसिटी , मोपका, बिलासपुर, न केवल उत्कृष्ट उपचार सेवाएं प्रदान कर रहा है, बल्कि नवीनतम चिकित्सा तकनीकों और निरंतर विकास की दिशा में भी लगातार अग्रसर है।”

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button