आज भी हिन्दू मारा जा रहा है आखिर क्यूँ……. अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अनन्तानन्द सरस्वती ,राजगुरु मठ पीठाधीश्वर -काशी

मैं आग्रह करूंगा उन सभी ऐसे हिन्दुओ से जो पहलगाव पर हिन्दुओ को समझाना चाहते है उनके आक्रोश को शांत करना चाहते है या चुन चुन कर मारे गए हिन्दुओ के मुद्दे से दूर करना चाहते है! ठीक है आप जो भी समझाना चाहते हैं हम अभी समझने की स्थिति में नहीं है! हमें का तात्पर्य है कि किसी भी हिंदू को आप मत समझाइए!यह सच है चाहे वह सियासत के कारण हो, चाहे वह सामाजिक परिस्थिति के कारण हो, चाहे धर्म के कारण हो मारा हिंदू जा रहा है।
आपकी भावनाएं क्या है?आपकी विचारधारा क्या है !आप सही हैं गलत है? उसे ना मुझे लेना है ना किसी भी हिंदू को लेना है! बस हम दुखी हैं की पहलगाम में लोग मारे गए और हम कुछ नहीं कर रहे हैं! हम नहीं जानते हैं,किसी को हमने नहीं देखा है दूसरों की सत्ता में क्या हुआ? लेकिन मैंने सुना वर्तमान भारत का गृहमंत्री उस घटनास्थल पर पहुंच गया है जहां पर कल घटना घटी!हम कैसे सरकार को कमजोर कहें?हम कैसे जो हमारे लिए जी रहे हैं उनको गलत कहें! हम कैसे मान लें कि जिन्होंने अपने मुद्दे 90 के दशक से लिखे कहे वह सारे के सारे वादे पूरे किए, हिंदुओं के पक्ष में ।
हम कैसे मान ले कि वह गलत है ?उन्होंने कहा 370 हटाएंगे हटा दिया,उन्होंने कहा राम मंदिर बनाएंगे बना दिया,अब वह काम कर रहे हैं। जिनको नुकसान होगा वह कुछ ना कुछ तो कहेंगे इसलिए अब रहने दीजिए!मत उस व्यवस्था का समर्थन करिए या हम लोगों को समझाने की कोशिश करिए जिससे हमको कोई लेना-देना नहीं है।
हमारे लोग मर रहे हैं हमने देखा है हमने झेला है हमने लड़ा है तब मैं आपको कह रहा हूं.एक भी मुस्लिम धर्माचार्य अभी तक पहलगाम हमले को नाजायज नहीं कह रहा है कश्मीर पर कुछ नहीं बोल रहा है बस हमें लोग बढ़ाने पर लगे उनको….
अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अनन्तानन्द सरस्वती ,राजगुरु मठ पीठाधीश्वर -काशी
