मां काली का अपमान करने वाला प्रोफेसर सलाखों में पहुंचा, जेल हुआ दाखिल

अंबिकापुर में मां काली पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रोफेसर पर आरोप है कि क़ॉलेज के व्हाट्सअप ग्रुप में इसने पोस्ट किया था। पोस्ट में लिखा कि काली माई से बड़ा शैतान कोई नहीं है। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद हिन्दुवादी संगठनों ने विरोध किया था। साथ ही इसकी शिकायत भी थाने में दर्ज कराई थी। जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर थाना क्षेत्र की है। पीजी कालेज के बॉटनी के सीनियर प्रोफेसर एचडी महार ने बीते शुक्रवार की सुबह कॉलेज के व्हाट्सअप ग्रुप में एक पोस्ट किया। प्रोफेसर ने लिखा कि काली माई से बड़ा शैतान कोई नहीं है।
इस पोस्ट को लेकर हिंदुवादी संगठनों ने जमकर विरोध किया। साथ ही गांधीनगर पुलिस थाना में प्रोफेसर के खिलाफ अपराध दर्ज कराया। पुलिस ने मामले में प्रोफेसर के खिलाफ धारा 298 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस मामले में जांच कर रही थी। इस दौरान प्रोफेसर एचडी महार को शनिवार को गिरफतार किया गया। शनिवार की शाम को ही प्रोफेसर को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया।इस घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के हिंदूवादी संगठन में नाराजगी भी है उनका कहना है की ऐसे दुष्ट प्रोफ़ेसर को नौकरी से निकाला जाये.इसके घर में बुलडोजर चलना चाहिए.हिन्दू धर्म के खिलाफ काम करने वालो के ऊपर कड़ी कार्रवाही करनी चाहिए.
