खेल
इंटरनेशनल टेनिस एसोसिएशन ITF द्वारा दार्जिलिंग में आयोजित MT-200 टेनिस टूर्नामेंट में शहर के वरिष्ठ टेनिस खिलाडी कोहिनूर गोवर्धन ने जीता युगल का ख़िताब

•बिलासपुर हिन्दू टाइम्स•
न्यायधानी क़े कोहिनूर ने दार्जिलिंग में जीता ख़िताब,अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करके यह ख़िताब हासिल किया.बिलासपुर का नाम एक बार फिर देश में चमका. इंटरनेशनल टेनिस एसोसिएशन ITF द्वारा दार्जिलिंग में आयोजित MT-200 टेनिस टूर्नामेंट में शहर के वरिष्ठ टेनिस खिलाडी कोहिनूर गोवर्धन ने युगल का ख़िताब अपने नाम कर लिया ।
24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चले इस टूर्नामेंट में कोहिनूर ने अपने जोड़ीदार विकास बिनानी के साथ उलटफेर करते हुए फाइनल में नंबर 1 जोड़ी को सतीश कन्नन व संजय रे की जोड़ी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-2, 2-6, 10-4 से हराकर ख़िताब अपने नाम किया । यह कोहिनूर का पहला मास्टर्स ख़िताब है । जिला एवं राज्य टेनिस संघ इस शानदार उपलब्धि पर कोहिनूर को बधाई एवं शुभकामनाये दी है!
