मुख्यमंत्री के सचिवालय में फिर हुआ बदलाव….सीएम सचिवालय में कुछ और लोगो की होगी छुट्टी…..

Hindu Times
रायपुर: साप्रवि ने मंत्रालय सेवा के दो और अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें सीएम सचिवालय के अवर सचिव को बदल दिया गया है। पिछले सप्ताह भी एक अधिकारी बदले गए थे।चर्चा यह भी है की एक दो पीए बदले जा सकते हैं।एक एसडीएम रैंक के अफसर की काफ़ी चर्चा बनी हुई हैं.सीएम सचिवालय में आने के बाद इन अफसरों का व्यवहार पूरी तरह से बदल गया हैं इनका व्यवहार आईएएस अफसरों जैसा हो गया हैं.सूत्रो के अनुसार सीएम के क्षेत्र के लोगो की समस्याओं से इनको कोई सरोकार भी नही हैं.छोटे छोटे काम भी ग्रामीणों के नहीं हो पा रहे हैं.
सुशासन की छवि को ऐसे अफसरों से खतरा है सरकार के साथ ही मुख्यमंत्री की अच्छी छवि ख़राब हो रही हैं.सूबे के मुख्यमंत्री जनता के लिए अच्छे काम करने की सोच रखते है वही सचिवालय में बैठे अफसर अपनी मनमानी पर उतारू हैं।अब हटने वालो में किसकी बारी है यह बहुत जल्द नजर आ जायेगा!
