जुर्म

सिम्स : मेडिसिन विभाग के HOD के खिलाफ जुर्म दर्ज, जूनियर डॉक्टर के साथ छेड़खानी करने का है आरोप

बिलासपुर Hindu Times

। सिम्स मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग के HOD के खिलाफ पुलिस ने जूनियर डॉक्टर से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। पीड़िता जूनियर डाक्टर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चिकित्सक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला डॉक्टर ने इस मामले में सिम्स प्रबंधन से शिकायत की थी लेकिन शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद छत्तीसगढ़ डॉक्टर फेडरेशन ने मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत कर विभागाध्यक्ष पर कार्यवाही की मांग की थी। सिम्स के डीन ने बैठक कर एचओडी को परीक्षा से पृथक करने की कार्रवाई की थी। सिम्स प्रबंधन ने किसी तरह की कोई कार्रवाई ना करने पर जूनियर डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के मामले में अपराध दर्ज कर लिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। सिम्स के मेडिसिन विभाग में एमडी मेडिसिन द्वितीय वर्ष की छात्रा ने मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ पंकज टेंभूर्णिकर के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। एमडी मेडिसिन की सेकंड ईयर में अध्यनरत जूनियर डॉक्टर की शिकायत के अनुसार बीते आठ महीने से मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पंकज टेंभूर्णिकर उसका उत्पीड़न कर रहे हैं।

आपातकालीन ड्यूटी के दौरान उनसे मौखिक दुर्व्यवहार करने के अलावा उन्हें अनुचित तरीके से स्पर्श करते हैं। उनका फोन उनसे लूट कर पटक दिया और तोड़ दिया। इसके अलावा सिम्स में शत्रुतापूर्ण कार्य वातावरण विभागाध्यक्ष के द्वारा बनाया गया है। अन्य छात्राओं की भी इस तरह की शिकायत एचओडी के खिलाफ रही है। शिकायत को संज्ञान में लेकर कोतवाली पुलिस ने सिम्स के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ पंकज टेंभूर्णिकर के खिलाफ अपराध क्रमांक 104/25 बीएनएस की धारा 351,74,78 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। मामले में कोतवाली थाना टीआई विवेक पांडे ने एफआईआर की पुष्टि की है। अब इस मामले में पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button