छत्तीसगढ

*कमार जनजाति के 20 लोगों का किया गया दंत प्रत्यारोपण*

Hindu  Times Raipur

शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग धमतरी के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत धमतरी जिले के पिछड़े जनजातीय वाले क्षेत्र में मुख स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कमार जनजाति (विशेष पिछड़ी जनजाति)के 20 लोगों का दंत प्रत्यारोपण किया गया। ज्ञात हो कि पिछले माह सिविल अस्पताल नगरी में 29 और 30 जनवरी को नि:शुल्क दंत प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 20 लोगों की मैपिंग की गई थी ।

अब तक कुल 42 हितग्राहियों का नि:शुल्क दंत प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक किया जा चुका है।इस शिविर में डेंटल फ्लोरोसिस एवं ओरल कैंसर की भी स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान हितग्राही एवं उनके परिजन काफी खुश दिखे एवं भविष्य में ऐसे दंत शिविर होते रहने की उम्मीद जताई ताकि पिछड़ी जनजातीय क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को यह सेवाएं मिलती रहे। उक्त शिविर के लिए शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र वाढेर के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया था जिसमें सहायक प्राध्यापक डॉ महेंद्र कुमार अनंत ,डॉ सुभाष चंद्र पंकज, डॉ सोपान सिंह, डॉ मनीष राठौर , स्नातकोत्तर छात्र डॉ शुभम सेठी, डॉ अंबिका ठाकुर, डॉ चित्रलेखा मरावी, डॉ सरिता मौर्य ,डेंटल मैकेनिक अजय पांडे और लैब असिस्टेंट शिव प्रसाद कंवर , सिविल अस्पताल नगरी से डॉ दीपिका साहू , ख़ेमन दिवान, डॉ डी एन सोम ,हितेंद्र कुमार, डॉ श्रीकांत चंद्राकर उपस्थित रहे। शिविर के अंत में नगरी के एसडीएम श्री रामकुमार कृपाल द्वारा डेंटल कॉलेज एवं सिविल अस्पताल नगरी की टीम को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम की सफलता पर डॉ यू एल कौशिक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं डॉ प्रिया कंवर डीपीएम ने हर्ष व्यक्त किया।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button