बिलासपुर कांग्रेस नेताओ का झगड़ा आया सामने……कोटा विधायक अटल ने जिला अध्यक्ष केसरवानी पर लगाया बड़ा आरोप….

Hindu times बिलासपुर –
बिलासपुर कांग्रेस में आपसी विवाद खुलकर सामने आ गया है। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केसरवानी द्वारा निष्कासित किए जाने की अनुशंसा के बाद कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव मीडिया के सामने आए। अटल ने कहा जिला अध्यक्ष बेलगाम हो गए है, बात टिकट वितरण हो या निष्कासन की कार्रवाई की, सभी जगहों पर कांग्रेस की साख खराब करने का प्रयास किया जा रहा है, इसके पीछे किसका हाथ है ? अटल ने विजय केसरवानी को सीधे चुनौती देते हुए कहा कि विजय केसरवानी कांग्रेस भवन होने जा रही हार की समीक्षा बैठक में आए और देखे हमारे हजारों समर्थकों को उस दिन “दूध का दूध पीनी का पानी” हो जाएगा। अटल श्रीवास्तव ने कहा की पब्लिक मीटिंग में चर्चा में सब कुछ साफ हो जाएगा उन्होंने कांग्रेस के दोनों जिला अध्यक्ष को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच में पब्लिक मीटिंग करने का खुला चैलेंज भी कर दिया!
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव इतने में ही नहीं रुके बल्कि उन्होंने शहर अध्यक्ष विजय पांडेय और जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में पार्षदों के टिकट वितरण में भारी गड़बड़ी की गई है। बिना अधिकृत सूची के ही पार्षदों की सूची जारी कर दी गई। अधिकृत सूची रात में आने के बाद उसमें भी नामों में छटनी कर दी गई। अटल का कहना है कि पार्षदों की सूची प्रप आती है और दोनों अध्यक्षों ने मिलकर बिलासपुर में ही पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। रही बात उनके द्वारा “चपरासी भी कलेक्टर को निकाल रहे गगन का साफ साफ खंडन किया है और कहा कि ऐसा कुछ नह ये बात जरूर कहूंगा कि दोनों अध्यक्षों की जांच होनी चाहिए। ताकि दूध का दूध पीनी का पानी हो सके।
