राजधानी पुलिस ने अब तक 17 दलालों की कर चुकी है गिरफ्तारी….. एस्कॉर्ट सर्विस ः विदेशी युवतियों से देह व्यापार कराने वाले दो और दलाल पकड़े गए….

रायपुर @ छत्तीसगढ़ उजाला .
शहर में विदेशी युवतियों से देहव्यापार कराने वालों का बड़ा रैकेट संचालित हो रहा था। पुलिस ने दो और दलालों को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल 17 दलाल गिरफ्तार हो चुके है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल है। ये शहर में विदेशी युवतियों के अलावा दूसरे राज्य की युवतियों से देहव्यापार कराते थे। लोकेंटो मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए बुकिंग करते थे। कई वॉट्सऐप ग्रुप भी चलाते थे, जिसमें कॉलगर्ल के फोटो भेजा जाता था। सोमवार को पुलिस ने महासमुंद के मनोरंजन बारिक और तेलीबांधा का ऋषभ शर्मा को गिरफ्तार किया है।राजधानी पुलिस इस मामले में अब तक कई लोगो की गिरफ़्तारी कर चुकी है.
पिछले दिनों तेलीबांधा के वीआईपी रोड में एक रशियन युवती व उसके पार्टनर डीपीओ ने दोपहिया सवार को टक्कर मार दी थी। इससे एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था। इसके बाद
रशियन युवती व डीपीओ को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस अधिकारियों ने जांच की, तो सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। बड़े होटलों में कॉल गर्ल की सप्लाई की जाती थी। पुलिस ने पश्चिम बंगाल जुगल कुमार शुक्ला उर्फ जुगल कुमार राय को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया। साथ ही रायपुर, कवर्धा, अम्बिकापुर, महासमुंद, जगदलपुर व भिलाई से छापा मारकर अन्य दलालों को गिरफ्तार किया।
