*रन फ़ार विवेकानंद मुंबई सस्टेनेबिलिटी दौड संपन्नः डॉ. राकेश मिश्र* *स्वामी विवेकानंद जी के विचार युवा पीढ़ी में पहुंचाना जरूरीः अनुराधा पोडवाल*

मुंबई/हिन्दू टाइम्स 02 फरवरी
जुहू बीच पर आज रन फ़ार विवेकानंद मुंबई सस्टेनेबिलिटी रन के नौवें संस्करण में तथा स्वामी विवेकानंद रनर्स अवार्ड के प्रथम संस्करण के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की।आयोजित दौड में पूरे देश भर के धावकों ने पर्यावरण जन जागरूकता हेतु हिस्सा लिया।स्वामी विवेकानंद यूथ कनेक्ट के डॉ. राजेश सर्वज्ञ एवं टीम के सदस्यों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया।हज़ारों महिला पुरुषों ने तीन श्रेणियों में दौड़ में हिस्सा लिया ।
b951453d-eeb5-43bd-8fa7-c2330d3d9bc9 9e971fdb-3c9a-4229-8dfa-fc04aa1cdfb9
*स्वामी विवेकानंद जी के विचार युवा पीढ़ी में पहुंचाना जरूरीः अनुराधा पोडवाल*
पद्मश्री अनुराधा पोडवाल ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार युवा पीढ़ी में पहुंचाना तथा वैश्विक पर्यावरणीय समस्याओं से जागरूक करने हेतु यह आयोजन प्रशंसनीय है।सभी युवा साथियों को मेरा कोटि कोटि धन्यवाद ।
*हमारे युवाओं ने अपनी ऊर्जा और साहस का प्रदर्शन कियाः डॉ. राजेश सर्वज्ञ*
विवेकानंद यूथ कनेक्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. राजेश सर्वज्ञ ने कहा कि हमारे युवाओं ने अपनी ऊर्जा और साहस का प्रदर्शन किया है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है।हमें अपने युवाओं पर गर्व है और हम उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं!
*इनकी रही विशेष उपस्थितिः*
डॉ. राजेश सर्वज्ञ, पार्श्वगायिका अनुराधा पौडवाल, दामोदर रामदासी (स्वामी विवेकानंद, पुणे), कश्मीर के ऊपर कई फिल्म बनाने वाले अभिनेता मित्र युवराज, आईपीएस ऑफिसर एवं धावक कृष्ण प्रकाश जी के साथ मुंबई के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
