छत्तीसगढ
*एक पंजीयन से तीन स्कूल हो रहे है संचालित..*.. *कलेक्टर के पास पहुंची रेम्बो स्कूल की शिकायत…..*

छत्तीसगढ़ में स्कूल वालो की मनमानी चरम पर है.एक पंजीयन में कई सेंटर बनाकर स्कूल का संचालन किया जा रहा है.कलेक्टर जांजगीर चांपा को एक शिकायत कर कहा गया है कि रेम्बो पाब्लिक स्कूल चांपा जो की बम्हनीडीह विकास खण्ड के अंतर्गत जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय जांजगीर से मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था है!
जिसका यू डाईस कोड नं0 22060400273 है उक्त स्कूल संचालक द्वारा चांपा नगर मे तहसील चौक बसंतपुर एवं हनुमानधारा रोड स्थित उक्त तीनो स्थान पर एक ही नाम से रेम्बो पाब्लिक स्कूल के नाम से संचालन कर रहा है। जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय के मान्यता खण्ड से प्राप्त जानकारीनुसार केवल एक ही मान्यता तहसील चौक चांपा स्थित रेम्बो पाब्लिक स्कूल का मान्यता लिया गया है। बाकी बसंतपुर स्थित एवं हनुमानधारा स्थित स्कूल का संचालन उक्त संचालक द्वारा शिक्षा विभाग के मापदण्ड को दरकिनार करते हुये अवैधानिक तरीके से संचालित किया जा रहा है. शिकायत में कारवाई की मांग की गई है.
स्कूल प्रबंधन से इस मामले में बात करने की कोशिश भी की गयी पर उनसे हमारी टीम का सम्पर्क नहीं हो सका.अब ऐसे स्कूल पर कलेक्टर व शिक्षा विभाग क्या कार्रवाही करेगा यह देखना बाकी है.
