ब्रेकिंग न्यूज

छत्तीसगढ़ ट्रेडिसनल रेस्टलिंग के राजेश कुमार एशियन चैंपियनशिप मे करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व….संघ के संरक्षक अनिल मिश्रा ने चयनित खिलाडी राजेश कुमार को बधाई दी……

•Hindu Times News•

छत्तीसगढ़ ट्रेडिशनल रेस्टलिंग के अध्यक्ष दीपक प्रसाद ने बताया की नेशनल ट्रेडिशनल रेस्टलिंग एंड पंक्रेशन चैंपियनशिप एवं एशियन ट्रायल 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक देहरादून उत्तराखंड मे हुए चैंपियनशिप मे छत्तीसगढ़ के राजेश कुमार ने 71 किलो वजन मे गोल्ड मैडल हासिल किया! 18 से 24 नवंबर तक होने वाले भारत मे पहली बार एशियन चैंपियनशिप मे अपना स्थान बनाया!छत्तीसगढ़ से ट्रेडिशनल रेस्टलिंग में आठ सदस्य की टीम भाग ली थी!जिसमे छत्तीसगढ़ के राजेश कुमार को गोल्ड शिवेंद्र सिंह को ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ!

यहाँ से चयनित खिलाडी कोहिमा नागालैंड मे होने वाली UWW एशियन चैंपियनशिप मे भाग लेगी!इस चैंपियनशिप का उद्घाटन भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथो होना है.। इस ख़ुशी के मौक़े पर छत्तीसगढ़ रेस्टलिंग के संरक्षक अनिल मिश्रा ,टी एन रेड्डी,राजेश कुमार, अजित शर्मा, शेख वसीम, संदीप साह, रमेश बरेठ,मनीष सचदेव, राहुल चौधरी,गोपाल जी,महेश देवांगन, मोहन प्रसाद ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी!

छत्तीसगढ़ रेस्ट्लिंग एसोसिएशन के संरक्षक अनिल मिश्रा ने छत्तीसगढ़ से चयनित खिलाडी राजेश कुमार को लेकर कहा है की छत्तीसगढ़ के लिए यह बड़ा दिन है जिसमे हमारे राज्य के खिलाड़ियों को गोल्ड व ब्रॉन्ज मैडल मिला.छत्तीसगढ़ में काफी प्रतिभावान खिलाडी है.एशियन टूर्नामेंट में राजेश कुमार के चयनित होने पर बधाई भी दी साथ ही सरकार से सहयोग की अपील भी की.साथ ही अनिल मिश्रा ने कहा की प्रदेश की साय सरकार के साथ ही निजी लोगो को भी खेल के बढ़ावे में अपनी ओर से सहभागिता देने की आवश्यकता है.हम अपने खिलाड़ियों को जब प्रोत्साहित करेंगे तो हमे अच्छे परिणाम भी देखने को मिलेंगे.सरकार को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button