ब्रेकिंग न्यूज

*सतना हाफ मैराथनः2025 में देश के 20 राज्यों के 85 जिलों से 5332 प्रतिभागियों ने अपनी क्षमता दिखाने कराया पंजीयनःडॉ. राकेश मिश्र*

 

*डॉ. राकेश मिश्र ने सफल पंजीयन प्रक्रिया अपनाने सभी खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त कियाः रवि द्विवेदी*

*सतना को खेलों में विकसित, समृद्ध और सशक्त निर्माण का संकल्प हो रहा है साकार: डॉ. राकेश मिश्र*

सतना 2 सितंबर! पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा 07 सितंबर, 2025 (रविवार) को आयोजित सतना हाफ मैराथन के षष्टम संस्करण का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट व्यंकट क्रमांक एक के खेल मैदान धवारी में प्रातः 6:00 बजे दौड़ प्रारंभ होगी।
डॉ.राकेश मिश्र ने बताया है कि सतना जिले वासियों के स्नेह आशीर्वाद व स्वागत से सतना हाफ मैराथन का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कर नया कीर्तिमान अर्जित किया है।

इस वर्ष देश के 20 राज्यों के 85 जिलों से 5332 महिला पुरुष प्रतिभागियों ने इसमें भाग लेने अपना पंजीयन ऑनलाइन करा लिया है।

*डॉ. राकेश मिश्र ने सफल पंजीयन प्रक्रिया अपनाने सभी खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त कियाःरवि द्विवेदी*

सतना हाफ मैराथन प्रतियोगिता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल चुकी है। सतना के खेल प्रेमियों ने इसे लोकप्रिय बनाने वाले सभी खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया। करते डॉ. राकेश मिश्र ने कहा कि पिछली पॉच सतना हाफ मैराथनों की ऐतिहासिक सफलता के बाद 2025 के इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए संपूर्ण देश भर से लोकप्रिय महानुभावों, भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रियों, राज्यों के मंत्रियों व खेल प्रेमियों, नेशनल चैंपियन खिलाड़ियों के द्वारा शुभकामना संदेश प्राप्त हो रहे हैं।

*सतना को खेलों में विकसित, समृद्ध और सशक्त निर्माण का संकल्प हो रहा साकार: डॉ. राकेश मिश्र*

डॉ. राकेश मिश्र ने सतना हाफ मैराथन प्रतियोगिता के आयोजन में अनुपम और ऐतिहासिक सक्रिय रूप से सहयोग करने वाले सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए डॉ. मिश्र ने कहा है कि पूरी ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया को सफल बनाने में आपका स्नेह, समर्थन और सहयोग मिला है। जिससे अपनी कर्मभूमि सतना को विकसित, समृद्ध और सशक्त निर्माण का संकल्प साकार करना लक्ष्य होगा। यह आयोजन सतना जिले में नये कीर्तिमान स्थापित करेगा।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button