डिप्टी सीएम अरुण साव के अधीन विभाग में एसीबी की कार्रवाही…..कार्यपालन अभियंता दो लाख की घूस लेते हुए हुआ गिरफ्तार

जगदलपुर Hindu Times
।छत्तीसगढ़ में सुशासन की सरकार तो हैं पर भ्रष्टाचार भी चरम पर हैं.वर्तमान समय में हर दिन एसीबी की कार्रवाही नजर आ रही हैं.आज फिर एक कार्रवाही प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के विभाग में हुई हैं ।आखिर भ्रष्टाचार पर यह सरकार अंकुश क्यो नहीं लगा पा रही हैं ऐसे बहुत से सवाल जनता के अंदर हैं।
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने लोक निर्माण विभाग के विद्युत यांत्रिकी डिपार्टमेंट के कार्यपालन अभियंता को दो लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. अधिकारी अजय कुमार ने निविदा प्रक्रिया से पहले काम दिलाने के एवज में ठेकेदार से दो लाख रुपए एडवांस की मांग की थी.ठेकेदार की शिकायत पर एसीबी ने कार्यपालन अभियंता अजय कुमार को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया. इसके बाद तय समय और तारीख के हिसाब से ठेकेदार ने शुक्रवार को जगदलपुर के साकेत कॉलोनी में स्थित अभियंता के सरकारी आवास में उसे रकम सौंपी, वैसे ही एसीबी की टीम ने अभियंता को मौके पर रंगे हाथ रिश्वत लेते धर दबोचा.
एसीबी द्वारा आगे की कार्रवाई करते हुए अभियंता से पूछताछ कर रही है. कार्यपालन अभियंता के रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद लोक निर्माण विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।अब इतने सारे मामलो के सामने आने के बाद भ्रष्टाचार पर अंकुश यह सरकार लगा नहीं पा रही हैं।क्या विभाग के मंत्री की कमजोरी इसे न समझा जाए.
