भक्ति की शक्ति मानस परिवार बुंदेली जिला मुंगेली की ग्राम बुन्देला में भक्तिमय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Hindu Times
भक्ति की शक्ति मानस परिवार बुंदेली जिला मुंगेली की ग्राम बुन्देला में भक्तिमय कार्यक्रम हुआ.. जिला बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बुन्देला में भक्ति की शक्ति मानस परिवार बुंदेली जिला मुंगेली का भक्तिमय कार्यक्रम हुआ, जिसमें लाखों की संख्या में आस पास के लोग मौजूद हुए लक्ष्मण राजपूत जी ने बताया कि ओमप्रकाश राजपूत के सुपुत्र सुशांत राजपूत के जन्मदिन छट्टी के कार्यक्रम में भजन जगराता का आयोजन रखा गया था मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत बुन्देला के सरपंच बिजेशवरी शत्रुहन राजपूत थे जिन्होंने भक्ति की शक्ति मानस परिवार बुंदेली को सम्मानित किया इस आयोजन की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के पदाधिकारी लक्ष्मण राजपूत जी के नेतृत्व में हुआ भक्ति की शक्ति मानस परिवार के जानकारी देते हुए कहा छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त पंजीकृत हैं संचालनालय संस्कृति एवं पुरातत्व छत्तीसगढ़ शासन चिन्हारी पोर्टल पंजीयन -MNS 202200001826 है!
छत्तीसगढ़ प्रदेश मानस प्रेमी परिवार संगठन से जुड़े हैं सम्मानित श्रीमती देव कुमारी साहु,गायिका , इनको सभी धार्मिक कार्यक्रम में आमंत्रित कर भजन जगराता करा सकते हैं श्रीमद् भागवत, नवधा रामायण, देवी जगराता, आदि में आज रात्रि के कार्यक्रम में उपस्थित आयोजक रामसिंग राजपूत लोकनाथ राजपूत दिपक राजपूत एवं समस्त राजपूत परिवार थे
