देश

सरकार ने उत्तर और पश्चिम भारत के 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानों को 15 मई तक के लिए लगाई रोक

दिल्ली हिन्दू टाइम्स ।

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते सरकार ने उत्तर और पश्चिम भारत के 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानों को 15 मई तक के लिए रोक दिया गया है। इससे प्रतिदिन 400 से अधिक उड़ानों के रद्द होने की संभावना है।

विमानन नियामक डीजीसीए ने कहा कि अस्थायी रोक नौ मई से 15 मई को सुबह 05:29 तक प्रभावित रहेगी। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी यात्रा को रीशेड्यूल करें और संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करके अपडेटेड जानकारी प्राप्त करें। सरकार और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं और आवश्यकतानुसार आगे के कदम उठाए जाएंगे।पाकिस्तान बार बार ड्रोन हमले कर रहा हैं इस वजह से भी सुरक्षा की दृष्टि से यह फैसला किया गया हैं.

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button