आइये ऐसे समय में देश के लिए अपनी ओर से भी कुछ करे….कल्पेश पटेल

Hindu Times Raipur
छत्तीसगढ़ के लोग ऐसे ही सबले बढ़िया नहीं कहलाते.यहाँ के लोग अपने देश के लिए हर तरीके से तैयार रहते हैं.आज नर्किस्तान के सफाये को लेकर पूरी दुनिया भारत के साथ कड़ी हैं.ऐसी स्थिति में देश के लोग अपनी सेना का हौसला बढ़ाने में भी पीछे नहीं हैं.छत्तीसगढ़ रायगढ़ के युवा ने सभी से प्रधानमंत्री रक्षा कोष में अपनी ओर से सहयोग राशि देने की अपील की हैं .उनको लगता है की ऐसे समय में यह काम करना ज्यादा जरुरी हैं.कल्पेश पटेल का कहना है की युद्ध के समय हम सभी देशवासियो को इस पुनीत कार्य में सहयोग करने की आवश्यकता हैं.हम आर्थिक रूप से अपने देश की सेवा कर सकते हैं मैंने तो कर दिया आप सभी भी अपनी स्थिति के हिसाब से प्रधानमंत्री रक्षा कोष में अपना आर्थिक सहयोग करे.
देश की सरकार सेना को युद्ध काल में सहयोग करे !
प्रधानमंत्री रक्षाकोष (PM CARES Fund) का अकाउंट नंबर है 2121PM20202 और IFSC कोड है
SBIN0000691.
आप UPI के माध्यम से pmcares@sbi पर भी दान कर सकते हैं. यह खाता भारतीय स्टेट बैंक, नई दिल्ली मुख्य शाखा में है.मैने अभी देखा और एक छोटी रकम भेजी है , और भेजूंगा , आप भी आगे आए
#कल्पेशपटेल #KalpeshPatel
#OperationSindoor #आपरेशनसिंदूर #भारतीयसेना #भारतपाकयुद्ध #मोदीजी #नरेंद्रमोदी #NarendraModi #Modi Narendra Modi PMO India Amit Shah ADGPI – Indian Army ADGPI – Indian Army OP Choudhary ADGPI indian army🇮🇳🤟
