छत्तीसगढ

खबर का असर…..अफसरों का विदाई कार्यक्रम हुआ स्थगित…..

Hindu Times Raipur

छत्तीसगढ़ में नौकरशाहों के जलवा जलाल को लेकर हमने कल एक समाचार प्रकाशित किया था.जिसको लेकर आज काफ़ी चर्चाये सचिवालय से लेकर राजनैतिक गलियारों में बनी थी.छत्तीसगढ़ के एक आईएएस महोदय नई दिल्ली प्रतिनियुक्ति में जा रहे है वही एक आईएएस उच्च शिक्षा में आ रहे है जिसको लेकर बड़े भव्य आयोजन की तैयारी एक थ्री स्टार होटल में रखी गई थी.यह आयोजन उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित किया जा रहा था.इस आयोजन के लिए अधिकारियों ने निमंत्रण पत्र भी छपवाया था.जिसको लेकर हमने उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त पाठक से कल सम्पर्क किया था पर उन्होंने हमारा कॉल अटेंड नहीं किया.आज सुबह उनका कॉल आया तब उनका कहना था की यह आयोजन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा सहयोग से किया जा रहा हैं.सरकारी फण्ड से नहीं हो रहा है।जिस पर हमारा कहना था की पहले यह सब कार्यक्रम केवल कार्यालय तक सीमित थे पर अब थ्री स्टार होटलों में होने लगे.आख़िर ऐसा तामझाम किस लिए किया जाता हैं.

छत्तीसगढ़ के नौकरशाहों का जलवा……..साहब के आने और जाने पर बड़े आयोजन का बांटा जा रहा आमंत्रण पत्र…..

इस खबर को हिंदू टाइम्स ने कल ही लगायी थी जिसको लेकर आज उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त पाठक जी के द्वारा बताया गया की अब ऐसा कोई कार्यक्रम हम नहीं कर रहे है जो कार्यक्रम होने वाला था उसे स्थगित कर दिया गया है.वैसे इस प्रकार के आयोजन को करना जरूरी भी नहीं है.वैसे भी नौकरशाही को अपने धूम धड़ाके दिखाने के बजाय काम पर ध्यान देने की आवश्यकता हैं।हमारे इस खबर को लगाने के बाद सरकार के सुशासन की पोल भी खुलकर आ गई हैं।उच्च शिक्षा विभाग की किरकिरी भी हो गई।चलो जो फैसला उच्च शिक्षा विभाग ने लिया उसका हम स्वागत करते हैं।

 

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button