छत्तीसगढ़ की साय सरकार में अगले मुख्य सचिव पर लग सकती है मुहर……..?????

छत्तीसगढ़ की साय सरकार में ये हो सकते है मुख्य सचिव……रेणू पिल्लै या पिंगुआ के ऊपर सरकार खेल सकती है दांव….. ईमानदार छवि के नौकरशाह को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी……
रायपुर Hindu Times::. प्रदेश की सरकार अब डीजीपी के बाद नए सचिव को लेकर बड़ा फैसला कर सकती है.चर्चा यह है की विधानसभा सत्र के बाद सरकार नए मुख्य सचिव के नाम पर मुहर लगा सकती हैं.अभी के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को सरकार मुख्य सूचना आयुक्त बनाने का मन बना चुकी है।प्रदेश के अगले मुख्य सचिव के लिए कई नामो की चर्चा नौकरशाही में चल रही है.साय सरकार बहुत जल्द किसी एक नाम पर मुहर लगा सकती है.
आईएएस रेणु पिल्ले सहित मनोज पिंगुआ का नाम सबसे आगे हैं!मनोज पिंगुआ आदिवासी वर्ग से आते है.सरलता के साथ ही स्वच्छ छवि में गिने जाते है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी आदिवासी समाज से है.इसके साथ ही महिला आईएएस के रूप में रेणू पिल्ले के नाम की भी चर्चा है.सरकार इन दोनों में से किसी एक नाम पर मुहर लगा सकती है.इन दोनों नामो में एक बात जरूर है की इन दोनों नौकरशाहों की छवि साफ सुथरी है.प्रदेश में सरकार का कामकाज एक बेहतरीन मुख्य सचिव ही कर सकता है.वैसे आज कल हर जगह जातिगत समीकरण की कहानी है पर यहाँ यह पद्धति लागू नहीं होगी.
आईएएस सुब्रत साहू का भी नाम सामने आया था पर पूर्व की भूपेश सरकार से इनकी अच्छी नजदीकियां भी थी.साय सरकार इतने महत्वपूर्ण स्थान पर गलती नहीं करेगी.मुख्य सचिव सरकार का एक मुख्य चेहरा भी रहता है.वैसे भी भूपेश सरकार के नजदीकी अफसरो के ऊपर साय सरकार भरोसा नहीं करेगी.सूत्रों के अनुसार दिल्ली से भी किसी अफसर को यह जिम्मेदारी देने की बात कही जा रही हैं.सरकार को काफी अनुभवी व ईमानदार नौकरशाह चाहिए. मुख्य सचिव सत्ताधारी सरकार का भरोसेमंद व्यक्ति होता है.इस पद पर सरकार बेदाग अफसर की नियुक्ति करेगी.फ़िलहाल किसके नाम पर साय सरकार मुहर लगाती है यह बहुत जल्द हम सभी के सामने आ जायेगा.
