छत्तीसगढ

ऐश्वर्या एम्पायर की 10 वी मंजिल से गिरकर एक युवती की मौत: हत्या या आत्महत्या…..जाँच में लगी राजधानी पुलिस…क्या बिल्डर की लापरवाही की होगी जाँच…..

रायपुर की ऐश्वर्या एम्पायर की 10 वी मंजिल से गिरकर एक युवती की मौत: हत्या या आत्महत्या…..जाँच में लगी राजधानी पुलिस…बिल्डर की लापरवाही की होगी जाँच…..

रायपुर Hindu Times . राजधानी में हर जगह बड़ी बड़ी बिल्डिंगो का मेला नजर आता है.राजधानी की पॉश कॉलोनी के 10वें मंजिल से गिरकर लड़की की मौत होना.वो अपने आप में समझ से परे है.इस घटना के  होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. यह घटना ऐश्वर्या एम्पायर बी-2 की है. अब यह हत्या है या आत्महत्या ये जाँच का विषय है.हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है.

राजधानी के एसएसपी लाल उमेंद सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच गए है.वहीं इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश हैं. उनका कहना है कि बिल्डर के द्वारा करोड़ों में फ्लैट बेचा गया है.यहाँ की अव्यवस्था को लेकर रहवासी भी गुस्से में है.यहाँ रहने वाले लोगो का कहना है की बिल्डर करोड़ो रुपयों का फ़्लैट बेचकर हमको कोई भी सुविधा नहीं दे रहा है.यहाँ  सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है. बार-बार सुरक्षा की मांग करने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने के चलते यह हादसा हुआ है.बिल्डर की गलती है इस पर प्रशासन को बिल्डर के ऊपर कार्रवाही करनी चाहिए.

राजधानी पुलिस के मुताबिक मृतिका की पहचान आहाना जैन पिता मनोज जैन के रूप में हुई है जो की दीनदयाल उपाध्याय नगर की रहने वाली थी. पुलिस CCTV फुटेज खंगालने में लगी है. हत्या, आत्महत्या या फिर दुर्घटना, अभी क्लियर नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.सूत्रों के अनुसार लड़की ने बचाने की आवाज भी लगायी थी.जिस मंजिल से उसने कूदा है वहां वो जन्मदिन मनाने को आई थी.अब जन्मदिन किसका था कौन उसे बुलाया था.यह सारी जानकारी पुलिस जाँच में सामने आ ही जाएगी.कुल मिलाकर इस घटना में बिल्डर की लापरवाही भी सामने नजर आती है जिस पर कार्रवाही होना लाजिमी है.अगर सुरक्षा की सही व्यवस्था बिल्डर के द्वारा की गयी होती तो आज इस बच्ची की जान नहीं जाती.आखिर इस मामले का जिम्मेदार किसे ठहराया जाये…..ऐसे बहुत से सवाल अब उठने लगे है.

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button