सत्ता किसी की भी हो मज़ा मारने वालो का अपना खेल ….पूर्व पीए और उसके भाई का खेला आज भी जारी……

Hindu Times Raipur
सत्ता के रंग का अपना अलग ही खेल होता है।कुछ ऐसे लोग भी जिनसे सत्ता का मोहभंग नहीं होता वो सत्ता के साथ रहने के आदि हो जाते है.ऐसे लोगो की अपनी सेटिंग तगड़ी रहती है।वैसे इनको सत्ता की मलाई खाना बहुत ज्यादा पसंद रहता है।छत्तीसगढ़ में पूर्व कांग्रेस सरकार के पॉवरफूल मंत्री के खासमखास रहे महाशय सुशासन की सत्ता में भी मस्त है।इनको पहले ही अहसास हो गया था कि प्रदेश की सत्ता से कांग्रेस का जाना लगभग तय है।महाशय वैसे दिमाग के बहुत तेज है।इनके बारे में कहा जाता था कि मंत्री जी का पूरा काम यही महाशय करते थे।मंत्री जी से कौन मिलेगा कब मिलेगा यही तय करते थे।वैसे विधानसभा में मंत्री हार भी गए थे.इनके कार्यकर्ताओ का कहना था की मंत्री जी की हार इसी पीए के कारण हुई थी.वैसे मंत्री जी बहुत ही सरल . सहज व्यक्ति है.लोगो में उनका सम्मान आज भी वैसा ही बना हुआ है जैसे पहले था.इनका शांत स्वाभाव लोगो को बहुत पसंद भी है.
मंत्री के इस पीए ने पूर्व की सरकार में जितना बटोरना था खूब बटोरे….अपने साथ ही अपने भाई को भी प्रतिनियुक्ति में मलाईदार विभाग में बैठाल दिए।दोनों भाई पांच साल की सरकार में अच्छी मोटी कमाई किये थे.वैसे सुशासन की सरकार में उस विभाग की जांच फिलहाल जारी है।इस बात का भी आभास इस महाशय को हो गया था।इसने अपने भाई को भी उसके मूल विभाग में भेजवा दिया।दोनों भाई द्वय पूर्व की भूपेश सरकार में खूब दबा कर कमाई किये।और आज भी मजा लूट रहे है.पीए के नौकरशाहों से अच्छी सेटिंग है.इसी वजह से अपने भाई का प्रमोशन भी कमिश्नर को बोलकर करवा लिए.कहते है वर्तमान कमिश्नर मंत्री जी के क्षेत्र में कलेक्टरी किये हुए है.इसलिए आज भी यह कमिश्नर पीए को फायदा पहुंचाने में लगा हुआ है
कहा जाता है कि राजधानी के अलावा इन दोनों ने खूब प्रोपर्टी बनाई है।अब सुशासन की सत्ता में भी इनका जलवा बरकरार है….पूर्व मंत्री के पीए अब सुरक्षित ठिकाने में आ चुके है।साथ ही अपने भाई का भी साय सरकार में प्रमोशन करवा लिए है।अब दोनों भाई का खेल फिर जोरो में है।वैसे दिमाग का तेज व्यक्ति अपने आपको ज्यादा चालक समझता तो है पर कहि न कही गलतियां भी कर बैठता है।वैसे बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी।वैसे प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने खुले मंच से भी कहा है कि भ्रष्टाचार करने वालो को बख्शा नही जाएगा।हर घोटाले की जाँच हमारी सरकार करवाएगी.और जो भी इसमें शामिल है वो जेल जायेगा.अब इस बड़े खिलाड़ी पर साय सरकार की जांच एजेंसी की नजर कब पड़ेगी यह देखना बाकी है।
