*भाजपा मेयर प्रत्याशी एल पद्मजा के नामांकन पर मचा बवाल…….कांग्रेस ने की आपत्ति……मामले से भाजपा संगठन की कार्यप्रणाली पर उठने लगे सवाल……

बिलासपुर हिंदू टाइम्स । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर नगर निगम में निकाय चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। बीजेपी की मेयर प्रत्याशी पूजा विधानी के नामांकन पर आपत्ति दर्ज की गई है। कांग्रेस प्रत्याशी ने उनके जाति प्रमाण पत्र को लेकर सवाल उठाए हैं। निर्वाचन आयोग ने इस आपत्ति को स्वीकार कर लिया है।भाजपा की कमजोर स्तिथि भी इस मामले में उजागर हो गई।
दस्तावेज प्रस्तुत करने का अंतिम समय
निर्वाचन आयोग ने पूजा विधानी को 29 जनवरी शाम 5 बजे तक संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने का समय दिया है। यदि वे निर्धारित समय तक दस्तावेज नहीं जमा कर पाती हैं तो उनके नामांकन को रद्द किया जा सकता है।
कांग्रेस नेताओं ने जताई आपत्ति
कांग्रेस प्रत्याशी ने पूजा विधानी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर आपत्ति दर्ज की थी। इस आपत्ति के चलते बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अन्य प्रत्याशियों ने भी उनके प्रमाण पत्र को लेकर सवाल खड़े किए हैं, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।
मामले से शहर का सियासी माहौल हुआ गरम: बिलासपुर नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी पूजा विधानी को लेकर बवाल मचा हुआ है।कांग्रेस ने इस चुनौती को देकर शहर की राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। कांग्रेस और अन्य दल इस स्थिति को अपने पक्ष में मोड़ने की कोशिश में जुट गए हैं।अब कांग्रेस भी कमर कस के मैदान में उतर गई है।
•बीजेपी की पूजा विधानी के लिए बढ़ी मुश्किलें•
बीजेपी ने पूजा विधानी को मेयर पद का टिकट दिया है, लेकिन नामांकन पर लगे इस संकट ने पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। पार्टी की ओर से दस्तावेज प्रस्तुत करने की तैयारी की जा रही है, ताकि नामांकन बचाया जा सके।पर कांग्रेस भी अपनी ओर से लगी हुई है।कांग्रेस के लिए यह सुनहरा अवसर है।
• आज शाम तक फ़ैसला आ जायेगा•
इस बड़े मामले पर अब सभी की नजरें टिकी हुई है।आज शाम 5 बजे तक दस्तावेज प्रस्तुत करने की अंतिम समय सीमा हैं। यदि पूजा विधानी दस्तावेज जमा कर पाती हैं तो मामला सुलझ सकता है, अन्यथा भाजपा को बड़ा झटका लग सकता है।इससे भाजपा के नेताओं पर भी सवाल खड़े होगा।आख़िर भाजपा ने इतनी बड़ी गलती कैसे कर दी।
