छत्तीसगढ
मंदिर की एक अच्छी पहल……राहगीरों को पानी मिल सके इस लिए लगाया वॉटर कूलर….

हिंदू टाइम्स@ रायपुर
सेवा भावना से किये काम अपने आप चर्चा में आ ही जाते है.रायपुर साइंस कॉलेज रोड में माँ महाकाली जी की मंदिर बनाई गयी है.माँ दक्षिण काली मंदिर में राहगीरों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था के लिए वॉटर कूलर लगाया गया.जीई रोड में माँ दक्षिण काली मंदिर की स्थापना हुए ज्यादा समय तो नहीं हुआ है.पर इस मंदिर की कुछ अलग ही खास बात है.बहुत कम समय में बने मंदिर की चर्चा आज पुरे शहर में हो रही है.मंदिर से जुड़े लोग सप्ताह के दो दिन मंगलवार व शनिवार को करीब 500 से ज्यादा लोगो को माँ काली के प्रसाद के रूप में भंडारे का वितरण करते है.भंडारे की शाम को काफी संख्या में लोगो की भीड़ रहती है.
मंदिर समिति ने इस मार्ग से निकलने वाले राहगीरों के लिए पानी की अच्छी व्यवस्था की है.इस एक अच्छी व्यवस्था से लोगो में इस मंदिर को लेकर काफी चर्चा है.छोटा सा यह मंदिर आज काफी चर्चा में आ गया है!कहते है की आज इस मंदिर में लोग काफी दूर से आकर दर्शन कर रहे है.यहाँ पर आये भक्तो की मनोकामना बहुत जल्द पूरी हो रही है.
मंदिर से काफी युवा जुड़े हुए हैं.मंदिर सेवा भावना के उद्देश्य के साथ कार्य कर रहा है.मंदिर में भंडारे के दिन काफी संख्या में लोगो को भोजन मिलता है.
