बिलासपुर

*न्यायधानी में मेनरोड पर चलना हुआ कठिन….* *यातायात पुलिस हुई लापता….*

बिलासपुर हिन्दू टाइम्स:

बिलासपुर में दुकानदारो की अपनी मनमानी भी चरम में है.सड़को में आम जनता को चलने के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है.सत्यम चौक से अग्रसेन चौक की सडको में गाड़ियों के खड़े रहने की वजह से चलना कठिन हो गया है.इस मार्ग में दुकानदारों को शायद यातायात पुलिस के द्वारा विशेष रियायत दी गयी है.

सड़को में लगे जाम से आम जनता त्रस्त हो गयी है.लगता है सब माल का ही खेल है.कुछ लोगो का कहना है की होटल वाले की ग्राहकी ख़राब न हो इसलिए पुलिस वाले यहां गाड़ी खड़े करने वालो को मना नही करते है.एसपी साहब आपकी यातायात पुलिस कहा लापता हो गयी है

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button