मध्यप्रदेश

*पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा विश्व पर्यावरण, स्वास्थ्य दिवस पर हुआ पौधारोपणः राजेश त्रिपाठी* *…………..पौधों की सेवा कर पुण्य लाभ अर्जित करेंः श्रीमती मनीषा सिंह*

सतना हिन्दू टाइम्स 26 सितंबर!
डॉ राकेश मिश्र अध्यक्ष पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘अपना सपना हरा भरा सतना’ अभियान के अंतर्गत विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस पर जे.आर. बिरला मार्ग सतना में बरगद, नीम, पीपल के पौधों का रोपण किया गया ।ज्ञातव्य हो कि पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के द्वारा संचालित ग्रीन एम्बुलेंस के माध्यम से रोपण किए गए पौधों की 5 वर्षों तक निरंतर देखभाल की जाती है।साथ ही उसमें पानी खाद मिट्टी डालकर अच्छी तरह से प्रतिदिन चिंता की जाती है।


सेवा न्यास के मार्गदर्शक परम पूज्य दद्दाजी ने अपने जीवन काल में पर्यावरण संरक्षण के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं ।जिसमें से पौधों का निशुल्क वितरण करना, जड़ी बूटियों के पौधारोपण कर छोटी-छोटी बीमारियों में उन औषधियों का उपयोग करना, विभिन्न प्रकार के प्रकल्पों के द्वारा नर सेवा ही नारायण सेवा है, इसी भाव को चरितार्थ करते हुए डॉ. राकेश मिश्र सेवा न्यास की प्रेरणा स्रोत माताजी परम पूज्य श्रीमती शांति मिश्राजी की प्रेरणा से सेवा न्यास के प्रत्येक कार्यकर्ता नगर को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से प्रतिदिन पौधारोपण कर रहे हैं। साथ ही रोपण किए गए पौधों की निरंतर सेवा भी की जा रही है। आज हम पितृपक्ष के अवसर पर सभी नागरिकों से व पर्यावरण प्रेमियों से यह अपील करते हैं कि अपने पितरों की पुण्य स्मृति में पीपल का पौधा अवश्य रोपण करें। साथ ही उसकी सेवा भी करें यह पुनीत अवसर चल रहा है, इसका लाभ अवश्य उठाएं।

*पौधों की सेवा कर पुण्य लाभ अर्जित करेंः श्रीमती मनीषा सिंह*

सेवा न्यास की महिला प्रमुख श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि अपने पूर्वजों पितरों की शांति के लिए हम श्राद्ध पक्ष में ब्राह्मण भोजन का आयोजन करते हैं। साथ ही हम सबका परम कर्तव्य है कि पितृपक्ष के पुनीत क्षणों में अपने पितरों के नाम से भी पीपल या बरगद का पौधा रोपण अवश्य करना चाहिए। क्योंकि हमारे शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि पीपल व बरगद के पौधों में ईश्वर का वास होता है।हम जो भी पौधा रोपण करें उसमें प्रतिदिन पानी अवश्य डालें। एक नन्हें मुन्नें बच्चों की तरह उन पौधों की सेवा कर पुण्य लाभ अर्जित करें जिससे हमारे पूर्वज भी प्रसन्न होते हैं।

*पौधारोपण में इनकी रही उपस्थिति*
श्रीमती मनीषा सिंह, विजय सिंह पटेल, विजय निषाद, आमिर सिसोदिया, अभिषेक सिसोदिया, अरुण कुमार वर्मा, सिन्धू सिंह, शुभ सिह विजय राजन, राजेश त्रिपाठी नीलू एवं पर्यावरण प्रेमी नगर वासी सेवा न्यास के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button