मरवाही में भालूओं के आतंक से ग्रामीण दहशत में…ग्रामीणों पर भालू कर रहा हमला….वनविभाग की जामवंत योजना पेपरों में ही नजर आ रही….,

<जीपीएम हिन्दू टाइम्स>
ग्राम बेझिरिया( मरवाही) में जंगली भालू का आतंक 13 वर्षीय मासूम को मौत की नींद सुलाने के बाद एक बार पुनः तीन ग्रामीणों पर जानलेवा हमला, जिसमे से एक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है.
मिली जानकारी अनुसार घटना आज सुबह तकरीबन 5/6बजे की है ग्राम बेलझिरिया निवासी चरणसिंह खेरवार उम्र 50,रामकुमार 30,सुक्कुल प्रसाद 32 सभी सुबह छटनी/मशरूम बिनने घर के पास रतनजोत प्लॉट में गए थे तभी भालू ने हमला कर दिया जिससे सुक्कूल प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी के घायलों को। 108 की मदद से मरवाही अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया जहा इलाज जारी है ।
वही करगिकला निवासी सेवक लाल यादव 30, सेमलाल गोंड 45 जो की आज सुबह खेत देखने गए थे उनके ऊपर भी जंगली भालू ने आक्रमण कर घायल कर दिया जिन्हे भी डायल 108से मरवाही अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज जारी है
वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भालुओं के लगातार आतंक से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है बरहाल देखने वाली बात यह है कि जामवंत योजना के तहत मरवाही वन मंडल में बहुत पैसा आता है परंतु उसके बावजूद इसका उपयोग कहां किया जाता है.अफसरों की जेबो में योजना का पैसा जाता है ऐसे कई आरोप विभाग के अफसरों पर लगते आ रहे है.जिसके कारण भालू लोगों के घरों में घुस रहे हैं एवं उन पर आक्रमण कर रहे हैं.आम जनता की तकलीफे इन अफसरों को नजर नहीं आती है.
