साय सरकार में कब होगी पीएससी में नियुक्ति….?

Hindu Times News रायपुर
छत्तीसगढ़ सरकार में अब तक पीएससी में नियुक्ति नहीं हो पाने की चर्चा बड़े जोरो पर है.पूर्व की सरकार के ऊपर पीएससी घोटाले के आरोप भी लगे थे.कांग्रेस नेताओ व अफसरों के बच्चो को बड़े पदों में चयनित किया गया था.चुनकव के समय इस घोटाले को भाजपा ने बड़ा मुद्दा भी बनाया था.जिसका बड़ा फायदा भाजपा को मिला भी था.आज सत्ता में भाजपा को आये आठ माह हो गया पर आज तक पीएससी में अध्यक्ष सहित सदस्यों की नियुक्ति नहीं हो पायी है.आखिर इतने महत्वपूर्ण विषय पर सरकार ने फैसला क्यों नहीं किया. पूर्ववर्ती सरकार के पीएससी घोटाले की जाँच आज भी जारी ही है.
छत्तीसगढ़ में युवाओ को काफी समय से नयी भर्तियों की आस है.आखिर इन युवाओ को भी सरकारी जॉब की जरुरत है.प्रदेश के कई विभागों में आज भी बहुत से पद खाली पड़े हुए है.साय सरकार को अब तक पीएससी में खाली पड़े सदस्यों व अध्यक्ष की नियुक्ति कर देना था.सरकार की छवि इस विषय से भी ख़राब हो रही है.पीएससी में मेम्बरो की जल्द नियुक्ति से युवाओ को बड़े पैमाने पर फायदा मिलेगा.प्राधिकरण के साथ ही युवा आयोग में सरकार ने नियुक्ति तो कर दी पर पीएससी जैसे महत्वपूर्ण संस्थान में कब तक नियुक्ति होगी यह फ़िलहाल देखना बाकि है.
