*स्वास्थ्य विभाग का बड़ा कारनामा….मुख्य सीएमएचओ को लेकर बनी अजब स्थिति…..*

*नारायणपुर*।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में अलग पद्धति नजर आ रही है। जिले के चिकित्सा विभाग में नेतृत्व को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) के पद को लेकर रस्साकशी चल रही है, जिससे जिले की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। दरअसल, जिले में पहले से पदस्थ डॉ. तुकाराम कुंवर को हटाकर छत्तीसगढ़ शासन ने 16 अगस्त 2024 को डॉ. श्याम शंकर राज को प्रभारी CMHO नियुक्त किया। परंतु, डॉ. तुकाराम कुंवर ने उच्च न्यायालय से स्टे ऑर्डर प्राप्त कर पुनः नारायणपुर में अपनी सेवाएं शुरू कर दी।
अब, जिले के अधिकारी और कर्मचारी असमंजस में हैं कि वे किस अधिकारी के निर्देशों का पालन करें, क्योंकि दोनों अधिकारी खुद को CMHO के रूप में स्थापित करने का प्रयास कर रहे है।मामला काफी जद्दोजहद से भरा नजर आ रहा है।स्वास्थ्य विभाग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा बाजार में बनी हुई है।ऐसी परिस्थिति लगभग सभी जगह सुनने में आ रही है।प्रभारी बनाने के खेल से सारी परिस्थिति बनी है।अब सुशासन की सरकार इस मामले में क्या फैसला करेगी यह देखना बाकी है।
