कांग्रेस नेता के हत्यारे टोल प्लाजा का बैरियर तोड़कर भाग रहे थे, एएसपी समेत एसीसीयू टीम की रातभर सर्चिंग के बाद लिया गया हिरासत में
छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। नारायणपुर में कांग्रेस नेता की हत्या के बाद भाग रहे तीन लोगों की तलाश में लगी पुलिस की टीम ने एक आरोपित को पाराघाट टोल प्लाजा के पास पकड़ लिया। इस दौरान उसके साथी टोल प्लाजा के बैरियर को तोड़कर भागने लगे। पुलिस की टीम ने रातभर सर्चिंग के बाद दूसरे आरोपित को हिरासत में ले लिया। तीसरे आरोपित की तलाश में एसीसीयू और पुलिस की टीम लगी हुई है।
एएसपी अनुज कुमार ने बताया कि नारायणपुर में दर्ज हत्या के मामले में तीन आरोपित के सुराग मिले थे। इसके आधार पर एसीसीयू की टीम के साथ आरोपित की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपित जांजगीर की ओर भाग रहे हैं। एएसपी अनुज कुमार और उनकी टीम ने मंगलवार की रात पाराघाट टोल प्लाजा के पास घेराबंदी की। आरोपित की कार टोल प्लाजा पर जैसे ही रुकी, पुलिस की टीम ने एक आरोपित विश्वजीत नाग को दबोच लिया। जवानों को देखकर कार चला रहे जसप्रीत सिंह ने कार आगे बढ़ा दी। तब तक जवानों ने विश्वजीत को कार के बाहर खींच लिया था। जसप्रीत बैरियर तोड़कर भागने लगा। इधर एसीसीयू के जवान भी उनके पीछे लग गए। पुलिस को पीछे आते देख हत्या के आरोपित कार छोड़कर भागने लगे। इस पर पुलिस की टीम उनके पीछे लग गई। बुधवार की सुबह जसप्रीत को मस्तूरी क्षेत्र में ही पकड़ लिया। इधर आरोपित का एक साथी मनीष राठौर भागने में कामयाब हो गया। जवान उसकी तलाश कर रहे हैं।
एएसपी अनुज कुमार ने बताया कि पुलिस के जवान रातभर आसपास के गांव में सर्चिंग करते रहे। इधर कार छोड़कर भागे आरोपित की तलाश में डाग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया। डाग स्क्वायड की टीम भी मौके पर तलाशी में लगी रही। इधर एएसपी अपनी टीम के साथ रातभर लगे रहे। सुबह-सुबह दूसरे आरोपित को सुनसान जगह से पकड़ लिया गया।
