छत्तीसगढ
गृह विभाग ने निकाली जम्बो लिस्ट,बस्तर भेजे गए निरीक्षकों की बहुत जल्द हुई वापसी….

रायपुर छत्तीसगढ़ उजाला
छत्तीसगढ़ सरकार ने बहुत बडे पैमाने पर निरीक्षकों व आरआई का तबादला आदेश जरी किया।कुछ दिन पहले ही गृह मंत्रालय ने एक बड़ी जम्बो लिस्ट जारी की थी।जिसमे बड़ी संख्या में बस्तर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ट्रांसफर किया गया था उस सूची में भेजे गए थानेदारों की बहुत जल्द वापसी कर दी गयी।
बाजार में आज यह बड़ी चर्चा है कि आज से पहले कभी भी इतनी बड़ी जल्दी वापसी कभी नही हुई।सूबे के गृहमंत्री को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।जब इतने बड़े पैमाने पर खुद का जारी किये आदेश में बदलाव कर निरस्त ही करना था तो तबादले में भेजा क्यो गया।सरकार की इमेज बहुत ज्यादा अच्छी तो नही कही जा सकती….
