ब्रेकिंग न्यूज

मंत्रिमंडल में शामिल होने की मची कहानी…..मंत्री बंगलो सहित बाजारों में चर्चा का दौर……

  • साय मंत्रिमंडल विस्तार की अंततः अब तारीख आ ही गयी.20 अगस्त को साय सरकार का विस्तार होने जा रहा है। इसको लेकर सभी विधायकों को पत्र भी जारी किया गया हैं. वहीं पहली बार के 3 विधायक ही मंत्री बनेंगे ऐसी चर्चा चल रही हैं.साय सरकार में मंत्री बनने वालो में दावेदार तो काफी ज्यादा हैं. पहली बार के विधायको  को मंत्री बनाने का माहौल भी  हैं.वैसे चर्चा में पुराने विधायकों में अमर अग्रवाल अजय चंद्राकर गोमती साय और राजेश मूणत सहित लता उसेंडी भी हैं.नए विधायकों में गजेन्द्र यादव, राजेश अग्रवाल और गुरु खुशवंत साहेब हैं, लेकिन चर्चा है की राजेश मूणत और भावना बोहरा के लिए विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह लगे हुए हैं. भाजपा संगठन और सरकार के लिए मंत्रियो की सूची तय करना इतना आसान भी नहीं हैं.जिसको लेकर विधायको के बीच रेस चल रही हैं.

राजेश अग्रवाल,अमर अग्रवाल,राजेश मूणत और भावना बोहरा सहित अन्य दावेदार भी इस मंत्रिमंडल में आने की इच्छा पाले हुए हैं.अब कल 20 अगस्त को तय होगा किसको साय सरकार के मंत्रिमण्डल में जगह मिलेगी.वैसे चर्चा यह भी है की कई मंत्रियो का के विभागों में भी फेरबदल हो सकता हैं.

 

सूत्रों के अनुसार कुछ मंत्री अमर अग्रवाल मूणत सहित पुराने दिग्गजों के लिए अवरोध खड़ा कर रहे हैं.उनको इस बात का भय भी सता रहा है की अगर यह लोग सरकार में आ जायेंगे तो इनका जलवा जलाल कम हो जायेगा.अब सत्ता के खेल में ऐसा खेला तो हमेशा से होता आया हैं.खैर अब क्या होगा किसको मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी यह कल सामने आ ही जायेगा.

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button