एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए तय किया सीपी राधाकृष्णन का नाम…..उम्मीदवार के इस नाम ने सभी को चौंकाया….

एनडीए ने चुना उपराष्ट्रपति पद का चेहरा : जानिए कौन है NDA के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन…
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने रविवार को अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने बताया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुना गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
घोषणा के बाद जे. पी. नड्डा ने कहा कि, “एनडीए की ओर से यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। हमारी कोशिश है कि चुनाव निर्विरोध हो और विपक्षी दलों को भी इस पर सहमति बनाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।”
राजनीति में चार दशक का अनुभव
सी. पी. राधाकृष्णन का राजनीतिक करियर चार दशकों से अधिक लंबा है। वे मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं और भाजपा संगठन में लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उन्हें पार्टी के एक अनुभवी और व्यवहारकुशल नेता के तौर पर जाना जाता है।
राज्यपाल के रूप में राधाकृष्णन का अनुभव
राधाकृष्णन इस समय महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। इससे पहले वे झारखंड के राज्यपाल भी रह चुके हैं। उनके प्रशासनिक अनुभव और संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए भाजपा नेतृत्व ने उन्हें उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया है।
निर्विरोध चुनाव होने की पूरी संभावना….
एनडीए को विश्वास है कि राधाकृष्णन निर्विरोध चुने जाएंगे। भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कहा कि विपक्षी दलों से भी इस नाम पर समर्थन मांगा जाएगा ताकि उपराष्ट्रपति पद का चुनाव आम सहमति से संपन्न हो सके। यदि निर्विरोध निर्वाचित होते हैं, तो सी. पी. राधाकृष्णन देश के अगले उपराष्ट्रपति बन जाएंगे।
सी. पी. राधाकृष्णन : एक नज़र में
पूरा नाम : सी. पी. राधाकृष्णन
जन्मस्थान : तमिलनाडु
राजनीतिक करियर : 40 वर्ष से अधिक का अनुभव
पद : वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल
पूर्व में झारखंड के राज्यपाल
पहचान : भाजपा के वरिष्ठ और अनुभवी नेता, संगठनात्मक मजबूती के लिए जाने जाते हैं
विशेषता : सर्वस्वीकार्य छवि, प्रशासनिक और संगठनात्मक अनुभव
