छत्तीसगढ

ED arrests Chaitanya Baghel: – पूर्व CM भूपेश बघेल का बेटा चैतन्य गिरफ्तार,

रायपुर हिन्दू टाइम्स  – छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है। चैतन्य बघेल की यह गिरफ्तारी शराब घोटाले से जुडे मनी लॉन्ड्रिग मामले में हई है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
चर्चा है कि चैतन्य की गिरफ्तारी महादेव सट्टा ऐप से जुड़ी भी हो सकती है। फिलहाल ED की टीम रायपुर लेकर जा रही है। जहां उनसे पूछताछ होगी। वहीं कांग्रेंस कार्यकर्ता भी पीछे-पीछे ED दफ्तर जा रहे हैं। रायपुर में वह ED दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करेंगे। चैतन्य बघेल का आज जन्मदिन भी है।

भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया x पर पोस्ट कर लिखा कि ‘ED” आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडाणी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेडों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है। भूपेश बघेल ED रेड के बीच विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए निकल गए हैं।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button