छत्तीसगढ

शंकर चौक का नाम बदलकर दादा सैलानी चौक नाम रखने वालो पर हो कार्रवाही:हिंदूवादी नेता गोपाल भिसे

रायपुर हिन्दू टाइम्स

राजधानी मे कुछ खास समुदाय की हरकते सामने आई रायपुर नयापारा मे कुछ मुसलमानो की मनमानी सामने आई। नयापारा के एक चौक जिसका नाम पूर्व मे शंकर चौक था, का नाम बदलकर दादा सैलानी चौक नाम रख दिया गया। जिसकी जानकारी बजरंग दल को पता चलने पर नगर निगम मे मामले की जानकारी देकर आवेदन दिया गया। और दोषीओ के ऊपर कड़ी करवाई करने के लिए बोला गया। हिन्दू नेता गोपाल भिसे का कहना हैँ कि रायपुर राजधानी मे बहुत से ऐसे चौक हैँ जिसका नाम मुसलमानो ने नगर निगम को बिना जानकारी दिए बदल दिया हैँ। और धीरे- धीरे हमारे हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनाने मे लगे हुवे हैँ, ये अपने आप मे बहुत बड़ा अपराध हैँ।

इससे इनकी मंशा साफ पता चलता हैँ। ज्यादा तर हिन्दू समाज इन सब बातो को ध्यान नही देते जिसका फायदा मुसलमान उठाते रहते हैँ। इसका परिणाम देखते ही देखते पुरे भारत मे बहुत सारे छोटे- छोटे पाकिस्तान बन चुके हैँ। लेकिन सोचने की बात यह हैँ की नगर निगम को भी इसकी जानकारी नही रहती या शायद जानकारी रहने के बाद भी यह कोई करवाई नही करते। गोपाल भिसे का यह भी कहना हैँ की जब से वक्फ बोर्ड बना हैँ तब से ना जाने कितने सरकारी जमीनों मे वक्फ बोर्ड कब्ज़ा कर बैठा हैँ अब सरकारी जमीने वक्फ बोर्ड के अधीन हैँ। आज पुरे भारत मे जिसने भी सरकारी जमीने हैँ उसका सबसे ज्यादा हिस्सा वक्फ बोर्ड के पास हैँ जिसका सरकारी आंकड़े के हिसाब से लगभग 9 लाख एकड़ मे बताये जा रहे हैँ ।

वक्फ बोर्ड आज रायपुर मे सक्रिय हैँ और छत्तीसगढ़ मे भी बहुत से अवैध जमीने इनकी कब्जे मे हैँ। हिन्दू नेता गोपाल भिसे का कहना हैँ कि छत्तीसगढ़ मे भी योगी आदित्यनाथ जैसे कड़ी करवाई होना बहुत आवश्यक हो गया हैँ। आज पूरा हिन्दू समाज योगी आदित्यनाथ को देखते हुवे बीजेपी को वोट करता हैँ और बहुत सारे अपेक्षाएं सरकार से जुडी रहती हैँ।गोपाल भिसे समय -समय मे सरकारी जमीनों मे बने अवैध निर्माण या कोई भी ऐसी शिकायत मिलने पर अपने पुरे टीम के साथ उसकी जानकारी शासन प्रशासन को देते रहे हैँ और करवाई करवाते रहे हैँ। ऐसे ही हाल मे ही एम्स हॉस्पिटल के गेट नम्बर 3 के ठिक सामने भी सरकारी जमीनों मे एक चर्च बना दिया गया हैँ। जिसे अभी तक नगर निगम ने कोई करवाई नही किया हैँ।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button